{"_id":"697b49befac4ba3e8a09bdd5","slug":"up-employee-caught-red-handed-accepting-bribe-for-electricity-connection-action-taken-in-rampur-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कर्मचारी, एंटी करप्शन टीम ने रामपुर में की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कर्मचारी, एंटी करप्शन टीम ने रामपुर में की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 29 Jan 2026 05:21 PM IST
विज्ञापन
सार
रामपुर में बिजली कर्मी को एंटी करप्शन टीम ने बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। उस पर किसान से 11 हजार रुपये लेने का आरोप है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
नितेश कुमार सिंह
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गोविंदपुरा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी नितेश कुमार सिंह को एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार दोपहर रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कर्मचारी पर एक किसान से बिजली कनेक्शन कराने के नाम पर 11 हजार लेने का आरोप है।
Trending Videos
उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। पीड़ित किसान ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इसके एवज में कर्मचारी द्वारा लगातार रुपये की मांग की जा रही थी। परेशान होकर किसान ने एंटी करप्शन विभाग से शिकायत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के बाद टीम ने योजना बनाकर तय रकम लेते समय नितेश कुमार सिंह को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी को लेकर कोतवाली पहुंची। मामले की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी कोतवाली पहुंच गए।
देर शाम तक आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चलती रही। एंटी करप्शन टीम का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
