{"_id":"697a75f3b69f295b3f088da5","slug":"upper-castes-mobilize-against-ugc-announce-boycott-of-hindu-conference-rampur-news-c-282-1-smbd1026-163004-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: यूजीसी के विरोध में सवर्ण समाज लामबंद, हिंदू सम्मेलन के बहिष्कार का एलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: यूजीसी के विरोध में सवर्ण समाज लामबंद, हिंदू सम्मेलन के बहिष्कार का एलान
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम नारायणपुर स्थित एक स्कूल में बुधवार को टांडा क्षेत्र के सवर्ण समाज ने की बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी
टांडा। ग्राम नारायणपुर स्थित एक स्कूल में बुधवार को टांडा क्षेत्र के सवर्ण समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद लोगों ने एकमत होकर यूजीसी के प्रस्तावित प्रावधानों का विरोध किया। बैठक में आगामी एक फरवरी को पीपलीना यक में प्रस्तावित हिंदू सम्मेलन के बहिष्कार की घोषणा की गई।
वक्ताओं ने कहा कि यह बिल सवर्ण समाज के अधिकारों और सामाजिक संतुलन के खिलाफ है। इतिहास में सर्व समाज का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसके बावजूद समय-समय पर सवर्ण समाज का शोषण किया जाता रहा है।
बैठक में ब्रजेश सिंह चौहान, योगेंद्र चौहान, दिनेश चौहान, महिपाल सिंह, ऋषिपाल सिंह, अशोक कुमार गहलोत, परम सिंह, जयपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में सवर्ण समाज के लोग मौजूद रहे।
-- --
भाजपा के बूथ अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ता रोशन सिंह ने बूथ अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि यूजीसी से संबंधित निर्णय वापस नहीं लिया गया तो तहसील टांडा क्षेत्र के सवर्ण समाज से जुड़े सभी कार्यकर्ता सामूहिक रूप से अपने इस्तीफे देंगे। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही यूजीसी बिल वापस नहीं लिया गया तो सवर्ण समाज सड़क पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेगा और प्रत्येक स्तर पर विरोध दर्ज कराया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
टांडा। ग्राम नारायणपुर स्थित एक स्कूल में बुधवार को टांडा क्षेत्र के सवर्ण समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद लोगों ने एकमत होकर यूजीसी के प्रस्तावित प्रावधानों का विरोध किया। बैठक में आगामी एक फरवरी को पीपलीना यक में प्रस्तावित हिंदू सम्मेलन के बहिष्कार की घोषणा की गई।
वक्ताओं ने कहा कि यह बिल सवर्ण समाज के अधिकारों और सामाजिक संतुलन के खिलाफ है। इतिहास में सर्व समाज का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसके बावजूद समय-समय पर सवर्ण समाज का शोषण किया जाता रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में ब्रजेश सिंह चौहान, योगेंद्र चौहान, दिनेश चौहान, महिपाल सिंह, ऋषिपाल सिंह, अशोक कुमार गहलोत, परम सिंह, जयपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में सवर्ण समाज के लोग मौजूद रहे।
भाजपा के बूथ अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ता रोशन सिंह ने बूथ अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि यूजीसी से संबंधित निर्णय वापस नहीं लिया गया तो तहसील टांडा क्षेत्र के सवर्ण समाज से जुड़े सभी कार्यकर्ता सामूहिक रूप से अपने इस्तीफे देंगे। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही यूजीसी बिल वापस नहीं लिया गया तो सवर्ण समाज सड़क पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेगा और प्रत्येक स्तर पर विरोध दर्ज कराया जाएगा।
