{"_id":"57e42f714f1c1b4c4da8253f","slug":"heavy-rains","type":"story","status":"publish","title_hn":"आंधी, बारिश से बिछे धान, बहे अरमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आंधी, बारिश से बिछे धान, बहे अरमान
अमर उजाला ब्यूरो/ रामपुर/शाहबाद/बिलासपुर/मिलक।
Updated Fri, 23 Sep 2016 12:52 AM IST
विज्ञापन

स्कूली बच्चों को घुटनों तक पैंट चढ़ाकर स्कूल के लिए जाना पड़ा।
विज्ञापन

Trending Videos
तेज हवाओं और बिजली की कड़कड़ाहट के सात बुधवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी नुकसान किया है। धान और उड़द की फसल खेतों में बिछ गई है वहीं शहर में जलभराव से कई कालोनियां में सड़कें, मकान और दुकानें जलमग्न हो गईं। बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई।
बारिश से किसान परेशान हैं। उन्हें धान की फसल से भारी नुकसान की आशंका है। जाते वक्त मानसून एक बार फिर झटका दे गया। बुधवार की आधी रात के बाद तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई जो कि रातभर चली। तेज हवाओं के संग हुई मूसलाधार बारिश का दौर सुबह आठ बजे तक चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में बारिश ने भारी नुकसान किया। बारिश से सबसे ज्यादा दिक्कतें किसानों को हुईं। बारिश से किसानों की धान की फसलें चौपट हो गईं। धान की फसलें खेत में बिछ गई, जिससे किसानों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही बिजली भी गुल हो गई। क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में बिजली व्यवस्था गुल हो गई, जिसकी वजह से दिक्कत हुई।