{"_id":"695ec62cd0eccb4bf504d8fa","slug":"married-woman-thrown-out-of-house-for-not-getting-a-car-in-dowry-rampur-news-c-282-1-rmp1016-161603-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला
विज्ञापन
विज्ञापन
पति समेत ससुराल के चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहबाद। दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पति समेत ससुराल के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नगर के एक मोहल्ले की महिला की शादी मुरादाबाद के बिलारी निवासी दानिश से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। विवाहिता के अनुसार 25 दिसंबर 2025 को दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद वह ससुराल गई थी, लेकिन दो जनवरी 2026 को फिर से कार की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले मायके से संपर्क करने से रोकते थे और जान से मारने की धमकी भी देते थे। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि दहेज एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एएसपी अनुराग सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहबाद। दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पति समेत ससुराल के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नगर के एक मोहल्ले की महिला की शादी मुरादाबाद के बिलारी निवासी दानिश से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। विवाहिता के अनुसार 25 दिसंबर 2025 को दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद वह ससुराल गई थी, लेकिन दो जनवरी 2026 को फिर से कार की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले मायके से संपर्क करने से रोकते थे और जान से मारने की धमकी भी देते थे। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि दहेज एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एएसपी अनुराग सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।