{"_id":"659ecd6f59728682280b46b3","slug":"non-bailable-warrant-issued-again-against-jayaprada-2024-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"जयाप्रदा की बढ़ी मुश्किलें: कोर्ट में मुचलका जब्त, फिर से जारी हुआ गैर जमानती वारंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जयाप्रदा की बढ़ी मुश्किलें: कोर्ट में मुचलका जब्त, फिर से जारी हुआ गैर जमानती वारंट
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 10 Jan 2024 10:32 PM IST
सार
Rampur News: पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा को बुधवार को कोर्ट से एक बार फिर झटका मिला है। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट फिर जारी हो गया है। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
विज्ञापन
जयाप्रदा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में फरार चल रहीं पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा को बुधवार को कोर्ट ने फिर झटका दिया। कोर्ट ने समय देने का उनका प्रार्थनापत्र खारिज करते हुए मुचलका धनराशि जब्त कर ली। साथ ही जमानतियों की फाइल भी खोल दी है। कोर्ट ने उनकी गिरफ्तार के लिए एसपी को फिर आदेश दिए।
इस मामले की अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी। पूर्व सांसद के खिलाफ 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान केमरी और स्वार थाने में आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए थे। यह मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, लेकिन पूर्व सांसद कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही हैं।
कोर्ट ने कई बार उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी को आदेश दिए थे। पुलिस भी उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन फिर भी वह हाजिर नहीं हुईं।
Trending Videos
इस मामले की अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी। पूर्व सांसद के खिलाफ 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान केमरी और स्वार थाने में आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए थे। यह मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, लेकिन पूर्व सांसद कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोर्ट ने कई बार उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी को आदेश दिए थे। पुलिस भी उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन फिर भी वह हाजिर नहीं हुईं।