{"_id":"697a75c8d3be7d5169096be1","slug":"outside-medicine-is-being-prescribed-to-patients-in-shahbad-chc-rampur-news-c-282-1-rmp1016-163020-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: शाहबाद सीएचसी में मरीजों को लिखी जा रही बाहर की दवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: शाहबाद सीएचसी में मरीजों को लिखी जा रही बाहर की दवा
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एक पर्चे पर 200 से 400 रुपये तक दवा का है खर्च
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहबाद। शासन के आदेश के बाद भी सीएचसी में खुलेआम बाहर की दवाएं लिखी जा रही हैं। सीएचसी अधीक्षक खुद दवा की कोई कमी न होने के दावा कर रहे हैं।
टीम ने बुधवार को सीएचसी की पड़ताल की। पड़ताल के दौरान 15 मरीजों से बातचीत की गई, तो सभी ने एक जैसी शिकायत की। मरीजों का कहना है कि एक महिला डॉक्टर और एक पुरुष डॉक्टर लगातार पर्चे के पीछे बाहर से दवा लिख रहे हैं। मरीजों ने कहा कि डॉक्टरों से सरकारी दवा देने के अनुरोध के बाद भी वह बाहर से दवा लिख रहे हैं। मरीजों ने बताया कि डॉक्टर बाहर से महंगी दवा लिखते हैं। एक बार की दवा बाहर के मेडिकल स्टोर से 200 से 400 रुपये तक मिल रही हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -
सीएचसी में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है, दवा का कोई टोटा नहीं है। साफ निर्देश है कि कोई डॉक्टर बाहर की दवा नहीं लिखेगा। अगर ऐसा है तो मैं सभी डॉक्टर को एक लेटर लिखा रहा हूं। बाहर की दवा न लिखी जाए, इसकी निगरानी करूंगा। -डॉक्टर मोहित रस्तोगी, सीएचसी अधीक्षक
-- -- -- -- -- -- -- --
मैं अपनी पत्नी को लेकर दवा दिलाने आए था, कुछ दवा सीएचसी से मिली है, कुछ दवा महिला डॉक्टर ने बाहर मेडिकल से लिखी है। -नंदीप, तीमारदार
-- -- -- -- -- -- -
मैं अपने चेहरे के धब्बे को दिखाने आई हूं। पांच नंबर कमरे में मैडम बैठती हैं, उन्होंने दवा बाहर से लिखी है। इससे पहले भी दवा बाहर से लिखी थी वो भी 200 रुपये से से अधिक की आई थी। -निकिता, मरीज
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
मुझे महिला डॉक्टर बाहर की दवा लिख रही थी, लेकिन मैंने बाहर की दवा लिखने से मना कर दिया। अगर मैं बाहर की दवा खरीदूंगी, तो सरकारी अस्पताल का क्या फायदा। -चांदनी, मरीज
-- -- -- -- -- -- -- -- --
मैं अपने बेटे की दवा सीएचसी से लेने आया था, कुछ दवा अस्पताल की दी है और कुछ दवा डॉक्टर ने मेडिकल से लिखी है। -शरीफ, तीमारदार
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहबाद। शासन के आदेश के बाद भी सीएचसी में खुलेआम बाहर की दवाएं लिखी जा रही हैं। सीएचसी अधीक्षक खुद दवा की कोई कमी न होने के दावा कर रहे हैं।
टीम ने बुधवार को सीएचसी की पड़ताल की। पड़ताल के दौरान 15 मरीजों से बातचीत की गई, तो सभी ने एक जैसी शिकायत की। मरीजों का कहना है कि एक महिला डॉक्टर और एक पुरुष डॉक्टर लगातार पर्चे के पीछे बाहर से दवा लिख रहे हैं। मरीजों ने कहा कि डॉक्टरों से सरकारी दवा देने के अनुरोध के बाद भी वह बाहर से दवा लिख रहे हैं। मरीजों ने बताया कि डॉक्टर बाहर से महंगी दवा लिखते हैं। एक बार की दवा बाहर के मेडिकल स्टोर से 200 से 400 रुपये तक मिल रही हैं।
सीएचसी में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है, दवा का कोई टोटा नहीं है। साफ निर्देश है कि कोई डॉक्टर बाहर की दवा नहीं लिखेगा। अगर ऐसा है तो मैं सभी डॉक्टर को एक लेटर लिखा रहा हूं। बाहर की दवा न लिखी जाए, इसकी निगरानी करूंगा। -डॉक्टर मोहित रस्तोगी, सीएचसी अधीक्षक
विज्ञापन
विज्ञापन
मैं अपनी पत्नी को लेकर दवा दिलाने आए था, कुछ दवा सीएचसी से मिली है, कुछ दवा महिला डॉक्टर ने बाहर मेडिकल से लिखी है। -नंदीप, तीमारदार
मैं अपने चेहरे के धब्बे को दिखाने आई हूं। पांच नंबर कमरे में मैडम बैठती हैं, उन्होंने दवा बाहर से लिखी है। इससे पहले भी दवा बाहर से लिखी थी वो भी 200 रुपये से से अधिक की आई थी। -निकिता, मरीज
मुझे महिला डॉक्टर बाहर की दवा लिख रही थी, लेकिन मैंने बाहर की दवा लिखने से मना कर दिया। अगर मैं बाहर की दवा खरीदूंगी, तो सरकारी अस्पताल का क्या फायदा। -चांदनी, मरीज
मैं अपने बेटे की दवा सीएचसी से लेने आया था, कुछ दवा अस्पताल की दी है और कुछ दवा डॉक्टर ने मेडिकल से लिखी है। -शरीफ, तीमारदार
