{"_id":"6650807c0ecfe10296062a94","slug":"rampur-accused-including-goldsmith-from-delhi-caught-in-robbery-of-smuggled-gold-arrested-after-encounter-2024-05-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur: तस्करी के सोने की लूट में दिल्ली के सुनार सहित दो आरोपी दबोचे, मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur: तस्करी के सोने की लूट में दिल्ली के सुनार सहित दो आरोपी दबोचे, मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 24 May 2024 05:26 PM IST
विज्ञापन
सार
रामपुर में तस्करी के सोने की लूट मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है। उनके पास से सोना समेत तमंचा बरामद किया गया है।

तस्करी के साेना लूट में शामिल आरोपी
- फोटो : संवाद
विस्तार
रामपुर पुलिस ने तस्करी के सोने की लूट के मामले में दिल्ली के सुनार सहित दो आरोपियों को दबोचा है। दोनों आरोपियों के पास से 35 हजार नगद, 100 ग्राम सोना व एक तमंचा भी बरामद किया गया है। थाना मिलक पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान नौ मई की रात को पुलिस मुठभेड़ में तस्करी के सोने की लूट के मामले में पांच लुटेरे पकड़े थे।
विज्ञापन

Trending Videos
मामले में वांछित एक आरोपी सहित पुलिस ने दिल्ली के सुनार को भी गिरफ्तार किया है। जहां लुटेरों ने 558 ग्राम सोना बेचा था। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मिलक पुलिस व एसओजी ने आरपीएफ जवान इंतखाब अली सहित शफीक उर्फ गटुआ, दानिस, जीशान, रिजवान को 558 ग्राम सोना, 13.5 लाख रुपये व एक तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी मामले में जावेद निवासी ग्राम लालूनगला थाना शहजादनगर रामपुर फरार चल रहा था। बृहस्पतिवार देर रात मिलक पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फरार आरोपी जावेद अपनी कार ग्लेंजा टोयटा से रठौंडा की ओर मिलक आ रहा है, जो कहीं जाने की फिराक में है।
जिसके साथ लूटपाट का सोना खरीदने वाला सुनार हाजी शाहिद पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी बुलबुले खाना बाजार सीताराम तुर्कमान गेट थाना चांदनी महल पुरानी दिल्ली-6 भी साथ में है। मुखबिर को साथ लेकर मिलक पुलिस रठौंडा रोड़ पर बिलासपुर पुल के कुछ आगे खाता नगरिया मोड़ पर चेकिंग करने लगी।
इस दौरान मुखबिर पेड़ की आड़ लेकर खड़ा हो गया। कुछ समय बाद ग्लेंजा टोयटा कार एचपी63ई77777 रठौंडा की ओर से मिलक आती हुई दिखाई दी।
पुलिस टीम ने जैसे ही कार को रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन को रोककर भागने की कोशिश करने लगा। तभी पुलिस टीम ने कार की घेराबंदी कर ली। पुलिस ने खाता नगरिया मोड़ से करीब 50 कदम की दूरी पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।