{"_id":"69542bbe7eb633b7ae089303","slug":"the-bridge-on-bilaspur-milk-road-will-be-repaired-at-a-cost-of-rs-55-lakh-and-will-remain-closed-for-two-months-rampur-news-c-15-1-mbd1058-801642-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: बिलासपुर–मिलक मार्ग पर बने पुल की 55 लाख से होगी मरम्मत, दो माह रहेगा बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: बिलासपुर–मिलक मार्ग पर बने पुल की 55 लाख से होगी मरम्मत, दो माह रहेगा बंद
विज्ञापन
विज्ञापन
35 साल पुराने पुल की हालत खराब, शासन से मिली स्वीकृति, फरवरी से शुरू होगा काम, 35 हजार आबादी होगी प्रभावित
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। बिलासपुर–मिलक मार्ग पर बने पुल की 55 लाख रुपये की लागत से मरम्मत की जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से स्वीकृति के साथ बजट भी जारी कर दिया गया है। मरम्मत कार्य के दौरान पुल को दो माह के लिए पूरी तरह से यातायात के लिए बंद रखा जाएगा। लोक निर्माण विभाग फरवरी माह से मरम्मत कार्य शुरू करेगा।
बिलासपुर–मिलक मार्ग के किमी 10 पर स्थित यह पुल लगभग 35 साल पुराना है। इसके निर्माण के बाद से अब तक इसकी किसी प्रकार की मरम्मत नहीं हुई, जिसके कारण पुल में लगे बैरिंग पूरी तरह खराब हो चुके हैं और पुल को खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में लोनिवि ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुल बंद रहने से लगभग 35 हजार आबादी प्रभावित होगी।
डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि लोनिवि को बजट मिल चुका है। टेंडर की प्रक्रिया के बाद पुल की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा।
-- --
पीलाखार नदी के पुल की मरम्मत पूरी, एक जनवरी से भारी वाहनों के लिए खुलेगा मार्ग
लोक निर्माण विभाग ने पीलाखार नदी पर बने पुल की मरम्मत का काम पूरा कर लिया है। हल्के वाहनों के लिए पुल को खोल दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार पुल की टेस्टिंग चल रही है और एक जनवरी से इसे भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा। पुल खुलने से करीब 45 हजार आबादी को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक लोगों को 25 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा था।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। बिलासपुर–मिलक मार्ग पर बने पुल की 55 लाख रुपये की लागत से मरम्मत की जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से स्वीकृति के साथ बजट भी जारी कर दिया गया है। मरम्मत कार्य के दौरान पुल को दो माह के लिए पूरी तरह से यातायात के लिए बंद रखा जाएगा। लोक निर्माण विभाग फरवरी माह से मरम्मत कार्य शुरू करेगा।
बिलासपुर–मिलक मार्ग के किमी 10 पर स्थित यह पुल लगभग 35 साल पुराना है। इसके निर्माण के बाद से अब तक इसकी किसी प्रकार की मरम्मत नहीं हुई, जिसके कारण पुल में लगे बैरिंग पूरी तरह खराब हो चुके हैं और पुल को खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में लोनिवि ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुल बंद रहने से लगभग 35 हजार आबादी प्रभावित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि लोनिवि को बजट मिल चुका है। टेंडर की प्रक्रिया के बाद पुल की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा।
पीलाखार नदी के पुल की मरम्मत पूरी, एक जनवरी से भारी वाहनों के लिए खुलेगा मार्ग
लोक निर्माण विभाग ने पीलाखार नदी पर बने पुल की मरम्मत का काम पूरा कर लिया है। हल्के वाहनों के लिए पुल को खोल दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार पुल की टेस्टिंग चल रही है और एक जनवरी से इसे भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा। पुल खुलने से करीब 45 हजार आबादी को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक लोगों को 25 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा था।
