{"_id":"69542b492f51b2e35005b2d0","slug":"the-issue-of-bad-roads-resonated-in-the-meeting-of-udyog-bandhu-rampur-news-c-15-1-mbd1058-801768-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: उद्योग बंधु की बैठक में गूंजा खराब सड़कों का मुद्दा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: उद्योग बंधु की बैठक में गूंजा खराब सड़कों का मुद्दा
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास भवन में हुई बैठक, सीडीओ ने संबंधित विभाग को दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। सीडीओ गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। बैठक में आईआईए ने सड़क की मांग की। उधर, निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों, उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं और जीबीसी-5.0 की प्रगति की समीक्षा की गई। सीडीओ ने बताया कि जिले को 660 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है।
विकास भवन में मंगलवार को हुई बैठक में आईआईए, अंबिका वुड बिलासपुर, इंपायर प्लाईवुड चमरौआ, इंडिया टोनर्स दनियापुर और कृष्णा ट्रेडर्स मिलक ने कच्ची सड़क को पक्का बनाने की मांग की।
सीडीओ गुलाब चंद्र ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। लघु उद्योग भारती ने ग्राम बढ़पुरा, भमरौआ रोड पर शाम के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। आईआईए के चेयरमैन श्रीश गुप्ता ने नीलंबरा एग्रो यूनिट के विद्युत मीटर के मुद्दे को उठाया।
सहायक आयुक्त उद्योग निहारिका जैन ने बताया कि 10 से 50 एकड़ भूमि पर निजी औद्योगिक पार्क स्थापना के लिए प्रति एकड़ 50 लाख रुपये तक का ऋण मात्र एक प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है। इस योजना में भूमि क्रय व बिक्री पर 75 प्रतिशत स्टांप शुल्क छूट (महिला उद्यमियों के लिए 100 प्रतिशत) दी जाएगी और एप्रोच रोड की चौड़ाई 7.5 मीटर कर दी गई है। यहां गार्गी सरदाना, उमेश सिंघल, सरदार हरजिंदर सिंह, अनिल अग्रवाल, विपुल अग्रवाल सहित कई उद्योगपति मौजूद रहे।
बैंकों को दी गई चेतावनी
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा की गई। लक्ष्य पूर्ति में पिछड़ रहे नैनीताल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक को लक्ष्य पूर्ति के सख्त निर्देश दिए गए। सीडीओ ने कहा कि बैंकों ने लक्ष्य पूर्ति नहीं किया तो शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। सीडीओ गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। बैठक में आईआईए ने सड़क की मांग की। उधर, निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों, उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं और जीबीसी-5.0 की प्रगति की समीक्षा की गई। सीडीओ ने बताया कि जिले को 660 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है।
विकास भवन में मंगलवार को हुई बैठक में आईआईए, अंबिका वुड बिलासपुर, इंपायर प्लाईवुड चमरौआ, इंडिया टोनर्स दनियापुर और कृष्णा ट्रेडर्स मिलक ने कच्ची सड़क को पक्का बनाने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीडीओ गुलाब चंद्र ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। लघु उद्योग भारती ने ग्राम बढ़पुरा, भमरौआ रोड पर शाम के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। आईआईए के चेयरमैन श्रीश गुप्ता ने नीलंबरा एग्रो यूनिट के विद्युत मीटर के मुद्दे को उठाया।
सहायक आयुक्त उद्योग निहारिका जैन ने बताया कि 10 से 50 एकड़ भूमि पर निजी औद्योगिक पार्क स्थापना के लिए प्रति एकड़ 50 लाख रुपये तक का ऋण मात्र एक प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है। इस योजना में भूमि क्रय व बिक्री पर 75 प्रतिशत स्टांप शुल्क छूट (महिला उद्यमियों के लिए 100 प्रतिशत) दी जाएगी और एप्रोच रोड की चौड़ाई 7.5 मीटर कर दी गई है। यहां गार्गी सरदाना, उमेश सिंघल, सरदार हरजिंदर सिंह, अनिल अग्रवाल, विपुल अग्रवाल सहित कई उद्योगपति मौजूद रहे।
बैंकों को दी गई चेतावनी
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा की गई। लक्ष्य पूर्ति में पिछड़ रहे नैनीताल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक को लक्ष्य पूर्ति के सख्त निर्देश दिए गए। सीडीओ ने कहा कि बैंकों ने लक्ष्य पूर्ति नहीं किया तो शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
