{"_id":"691e1574b69baf5ff905cb10","slug":"two-more-buses-started-from-rampur-to-kaushambi-rampur-news-c-282-1-rmp1001-158209-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: रामपुर से कौशांबी के लिए दो और बसें शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: रामपुर से कौशांबी के लिए दो और बसें शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। कौशांबी के लिए रामपुर रोडवेज डिपो से अब चार बसें चलने लगी हैं। पहले दो बसें चल रही थीं। बुधवार को दो और बसें बढ़ाई गईं। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
रामपुर रोडवेज डिपो में रामपुर रोडवेज डिपो में अभी 108 बस संचालित हो रही हैं। यह बसें दिल्ली, कौशांबी, आगरा, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद के यात्रियों को सफर कराती हैं। कौशांबी के लिए सिर्फ दो बसें लगी थीं जो सुबह में ही निकल जाती हैं। इसके बाद भी कौशांबी जाने वाले यात्री डिपो में रह जाते हैं, जिससे वे बाहरी डिपो की बसों से सफर करते रहे।
कौशांबी डिपो दिल्ली से सटा है, लेकिन यूपी में है। इसके सामने सड़क पर बना पुल है, जिसे पार करते ही दिल्ली का आनंद बिहार डिपो है, जिसका टिकट कौशांबी के मुकाबले 32 रुपये महंगा है। वहां जाने पर दिल्ली सरकार टैक्स वसूलती है, जबकि ऑटो वाले आनंद बिहार और कौशांबी से लगभग बराबर किराया वसूलते हैं। ऐसे में यात्रियों को कौशांबी जाने वाली बस में यात्रा करने में फायदा है।
डिपो में प्रभारी रामप्रकाश ने इस रूट पर यात्री अधिक रहने के चलते दो अन्य बसें भी लगाने का फैसला लिया था। बुधवार से इन दो बसों को रूट पर दौड़ा दिया गया है। अब यात्रियों को बाहर की बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सुबह करीब 11 बजे कौशांबी के यात्रियों के बैठने के बाद दोनों बसों को रवाना कर दिया गया है। डिपो प्रभारी रामप्रकाश का कहना है कि जिन रूटों पर यात्री अधिक है, वहां पर अतिरिक्त बस सेवा चला दी जाएगी।
Trending Videos
रामपुर रोडवेज डिपो में रामपुर रोडवेज डिपो में अभी 108 बस संचालित हो रही हैं। यह बसें दिल्ली, कौशांबी, आगरा, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद के यात्रियों को सफर कराती हैं। कौशांबी के लिए सिर्फ दो बसें लगी थीं जो सुबह में ही निकल जाती हैं। इसके बाद भी कौशांबी जाने वाले यात्री डिपो में रह जाते हैं, जिससे वे बाहरी डिपो की बसों से सफर करते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कौशांबी डिपो दिल्ली से सटा है, लेकिन यूपी में है। इसके सामने सड़क पर बना पुल है, जिसे पार करते ही दिल्ली का आनंद बिहार डिपो है, जिसका टिकट कौशांबी के मुकाबले 32 रुपये महंगा है। वहां जाने पर दिल्ली सरकार टैक्स वसूलती है, जबकि ऑटो वाले आनंद बिहार और कौशांबी से लगभग बराबर किराया वसूलते हैं। ऐसे में यात्रियों को कौशांबी जाने वाली बस में यात्रा करने में फायदा है।
डिपो में प्रभारी रामप्रकाश ने इस रूट पर यात्री अधिक रहने के चलते दो अन्य बसें भी लगाने का फैसला लिया था। बुधवार से इन दो बसों को रूट पर दौड़ा दिया गया है। अब यात्रियों को बाहर की बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सुबह करीब 11 बजे कौशांबी के यात्रियों के बैठने के बाद दोनों बसों को रवाना कर दिया गया है। डिपो प्रभारी रामप्रकाश का कहना है कि जिन रूटों पर यात्री अधिक है, वहां पर अतिरिक्त बस सेवा चला दी जाएगी।