{"_id":"6975386c70841a7108035104","slug":"up-board-50-of-the-staff-at-the-examination-centres-will-be-outsiders-rampur-news-c-282-1-rmp1027-162774-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : परीक्षा केंद्रों पर पचास फीसदी स्टाफ होगा बाहरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : परीक्षा केंद्रों पर पचास फीसदी स्टाफ होगा बाहरी
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर । यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों पर तैनात किए जाने वाले पचास फीसदी स्टाफ आंतरिक तो पचास फीसदी स्टाफ बाहरी स्कूलों का होगा। साथ ही परीक्षा केंद्रों की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
जिले में इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 46766 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां डबल लॉक वाली अलमारी रखी जाएंगी जिनमें प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाओं के साथ अन्य परीक्षा संबंधी सामग्री सुरक्षित की जाएगी। स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे विद्यालय के साथ कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे, ताकि 24 घंटे निगरानी हो सके। बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए हर स्कूल में पचास फीसदी कक्ष निरीक्षक दूसरे स्कूलों के लगाए जाएंगे, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। परीक्षा के दौरान स्टाफ को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की भी इजाजत नहीं होगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर इस बार कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके, इसके लिए इस बार परीक्षा केंद्रों पर पचास फीसदी स्टाफ अन्य स्कूलों का लगाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। - अंजलि अग्रवाल, डीआईओएस
Trending Videos
जिले में इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 46766 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां डबल लॉक वाली अलमारी रखी जाएंगी जिनमें प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाओं के साथ अन्य परीक्षा संबंधी सामग्री सुरक्षित की जाएगी। स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे विद्यालय के साथ कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे, ताकि 24 घंटे निगरानी हो सके। बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए हर स्कूल में पचास फीसदी कक्ष निरीक्षक दूसरे स्कूलों के लगाए जाएंगे, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। परीक्षा के दौरान स्टाफ को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की भी इजाजत नहीं होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर इस बार कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके, इसके लिए इस बार परीक्षा केंद्रों पर पचास फीसदी स्टाफ अन्य स्कूलों का लगाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। - अंजलि अग्रवाल, डीआईओएस
