{"_id":"697e4f9d87843473d102cc19","slug":"a-first-information-report-fir-has-been-filed-against-a-former-bjp-leader-for-extortion-robbery-and-vandalism-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-168415-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: भाजपा की पूर्व नेता पर रंगदारी लूट व तोड़फोड़ की प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: भाजपा की पूर्व नेता पर रंगदारी लूट व तोड़फोड़ की प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गंगोह। भाजपा की पूर्व नेता कोमल गुर्जर एवं दर्जनभर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रंगदारी, धमकी, लूट और तोड़फोड़ आदि संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़त रेस्टोरेंट संचालक अजेंद्र कुमार को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
गांव कलालहटी निवासी अजेंद्र कुमार ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया कि वह पूरनमल डिग्री कॉलेज के पास एसी रेस्टोरेंट चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। आरोप है कि कोमल गुर्जर नामक महिला पिछले कई महीनों से उनसे हर माह दो लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रही थी। रकम न देने पर कारोबार बर्बाद करने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। 10 दिसंबर 2025 को आरोपी महिला अपने साथ 10-12 अज्ञात लोगों को लेकर रेस्टोरेंट पहुंची और रंगदारी की मांग की।
विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान आरोपियों ने स्टोर रूम से करीब ढाई लाख रुपये उठा लिए तथा सीसीटीवी कैमरे, शीशे, दरवाजे, कुर्सी-मेज आदि तोड़कर करीब 50-60 हजार रुपये का नुकसान कर दिया। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उसने पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजा गया और अंततः न्यायालय के आदेश पर अब मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गांव कलालहटी निवासी अजेंद्र कुमार ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया कि वह पूरनमल डिग्री कॉलेज के पास एसी रेस्टोरेंट चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। आरोप है कि कोमल गुर्जर नामक महिला पिछले कई महीनों से उनसे हर माह दो लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रही थी। रकम न देने पर कारोबार बर्बाद करने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। 10 दिसंबर 2025 को आरोपी महिला अपने साथ 10-12 अज्ञात लोगों को लेकर रेस्टोरेंट पहुंची और रंगदारी की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान आरोपियों ने स्टोर रूम से करीब ढाई लाख रुपये उठा लिए तथा सीसीटीवी कैमरे, शीशे, दरवाजे, कुर्सी-मेज आदि तोड़कर करीब 50-60 हजार रुपये का नुकसान कर दिया। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उसने पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजा गया और अंततः न्यायालय के आदेश पर अब मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
