Saharanpur: हुक्का पीने से मना करने पर संगठन कार्यकर्ताओं और एसडीएम में कहासुनी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रामपुर मनिहारान तहसील परिसर में धरने के दौरान हुक्का पीने से मना करने पर किसान मजदूर संगठन कार्यकर्ताओं और एसडीएम के बीच कहासुनी हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विस्तार
सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारान तहसील परिसर में सोमवार को जमीन से कब्जा हटाने की मांग को लेकर किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे। देर शाम धरने के दौरान कुछ कार्यकर्ता तहसील परिसर में हुक्का पी रहे थे।
एसडीएम के रोकने पर बढ़ा तनाव
बताया जाता है कि एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने तहसील परिसर में हुक्का पीने से मना किया, जिस पर संगठन कार्यकर्ताओं के साथ उनकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।
यह भी पढ़ें: मेरठ में बड़ी कार्रवाई: चार स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, 20 युवतियां और एक युवक हिरासत में
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
एसडीएम ने दी कार्रवाई की चेतावनी
एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने बताया कि ठाकुर पूरण सिंह किसान संगठन के कुछ लोग गांव नन्हेड़ा कलां की हडवाड भूमि से कब्जा हटवाने की मांग को लेकर धरने पर थे। धरने के दौरान हुक्का पीने से मना करने पर कुछ लोगों ने आत्महत्या की धमकी दी, जिस पर उन्हें पाबंद कर कार्रवाई की जाएगी।
कब्जा हटाने का दिया गया आश्वासन
देर शाम एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक गांव पहुंचे और कब्जाधारियों से वार्ता की। कब्जाधारियों ने लिखित में स्वयं कब्जा हटाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।