Saharanpur: धन वर्षा का लालच देकर साढ़े पांच लाख की ठगी, दुकानदार को तांत्रिक ने बनाया शिकार
यमुनानगर में तांत्रिक विद्या से धन वर्षा कराने का झांसा देकर दुकानदार से साढ़े सात लाख रुपये ठगे गए। दो लाख लौटाकर बाकी रकम देने से इनकार करने पर पुलिस ने तांत्रिक समेत दो के खिलाफ केस दर्ज किया।
विस्तार
यमुनानगर के गुरु अर्जुन नगर निवासी दुकानदार सुनील कुमार को तांत्रिक विद्या से धन वर्षा कराने का लालच देकर ठग लिया गया। आरोपी तांत्रिक ने खुद को सिद्ध साधक बताते हुए विश्वास में लिया और तांत्रिक क्रिया के नाम पर बड़ी रकम ऐंठ ली।
मटके में पैसे दिखाकर जीता भरोसा
पीड़ित सुनील कुमार के अनुसार, बूड़िया क्षेत्र में स्थित उसकी ‘पंजाबी रसोई’ दुकान के दौरान एक परिचित के जरिये उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना बस अड्डा निवासी तांत्रिक फरीद से हुई। आरोपी ने मटके में पैसे दिखाकर तांत्रिक विद्या का प्रदर्शन किया और भरोसा जीत लिया।
यह भी पढ़ें: मेरठ में बड़ी कार्रवाई: चार स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, 20 युवतियां और एक युवक हिरासत में
आरोपी ने तांत्रिक क्रिया पूरी करने के लिए दस लाख रुपये की मांग की। सुनील कुमार किसी तरह तीन लाख 19 हजार रुपये जुटा सका। 19 फरवरी 2025 को आरोपी यमुनानगर पहुंचा और तेजली स्टेडियम के पास नकद रुपये ले लिए। बाद में अलग-अलग समय पर कुल साढ़े सात लाख रुपये हड़प लिए।
27 अगस्त 2025 को जंगल स्थित एक दरगाह के पास पूजा-पाठ के दौरान पुलिस राइडर के पहुंचने से मामला बिगड़ गया। अगले दिन आरोपियों ने केवल दो लाख रुपये लौटाए और शेष रकम देने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
पीड़ित की शिकायत पर हुडा सेक्टर-17 थाना पुलिस ने तांत्रिक फरीद और एक अन्य आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने का आरोप
जगाधरी की विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी सुनील कुमार ने तीन लोगों पर उसकी जमीन धोखे से बेचने का आरोप लगाया है। व्यासपुर थाना पुलिस ने व्यासपुर निवासी आकाश, प्रेम कुमार और राजीव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का सौदा किया। मामले की जांच जारी है।