सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Attack on Chandrashekhar Azad:who was the girl sitting in the car of attackers, secret will open on remand

Chandrashekhar Azad: आखिर कौन थी हमलावरों की कार में बैठी युवती, रिमांड पर खुलेंगे राज, महापंचायत स्थगित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर Published by: Dimple Sirohi Updated Tue, 04 Jul 2023 12:33 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमले के मामले में नया खुलासा हुआ है। वहीं चार आरोपियों की रिमांड भी मंजूर हो गई है। इनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। वहीं पुलिस का मानना है कि वारदात में अन्य लोग भी शामिल हैं।

विज्ञापन
Attack on Chandrashekhar Azad:who was the girl sitting in the car of attackers, secret will open on remand
चंद्रशेखर पर हमला करने वाले आरोपी पकड़े गए। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सहारनपुर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेगी। इसके लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ और पुख्ता सबूत जुटा रही है। आरोपियों की रिमांड मिलने के बाद पुलिस देवबंद में जाकर सीन रीक्रिएट करेगी। 

Trending Videos


आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हुए हमले की घटना में पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों विकास उर्फ विक्की पुत्र प्रीतम, प्रशांत पुत्र विक्रम, लविश पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी रणखंडी, कोतवाली देवबंद, सहारनपुर और विकास उर्फ विक्की पुत्र  शिव कुमार निवासी गौंदर, करनाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: सावन का पहला दिन आज: रोशनी से नहाए शिवालय, रूट डायवर्जन अब दो दिन बाद, ड्रोन और CCTV से होगी निगरानी

Attack on Chandrashekhar Azad:who was the girl sitting in the car of attackers, secret will open on remand
मौके पर मौजूद कार - फोटो : amr ujala

पुलिस ने इनके पास से तमंचे बरामद होना बताया है, जबकि चंद्रशेखर का कहना है कि हमलावरों ने पिस्टल से फायरिंग की थी। पत्रकारों के समक्ष पुलिस ने आरोपियों को पेश जरूर किया, लेकिन उनके बातचीत नहीं कराई है। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन और खुद चंद्रशेखर भी पुलिस के इस खुलासे संतुष्ट नहीं है।

उनका भी कहना है पुलिस की कहानी में झोल है, अचानक किसी को देख कर हमला करने की योजना नहीं बनती। उनका कहना है कि हमले के पीछे किसी का अन्य का हाथ और साजिश कर्ता भी कोई और है।

इसी कारण भीम आर्मी ने पुलिस प्रशासन को अपनी महापंचायत स्थगित कर समय दिया है, ताकि वारदात को सही खुलासा हो सके और इस घटना में शामिल अन्य लोगों भी पकड़े जा सके। डीआईजी अजय साहनी ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूरी पूछताछ करने की बात कही थी।
 

यह भी पढ़ें: सावन का पहला दिन आज: रोशनी से नहाए शिवालय, रूट डायवर्जन अब दो दिन बाद, ड्रोन और CCTV से होगी निगरानी

अब पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने की कार्रवाई में जुटी है। मामले की जांच सीओ देवबंद रामकरण कर रहे है। आरोपियों के रिमांड पर लेने के बाद पुलिस सीन रीक्रिएट भी करेगी। 

अभी कई एंगल पर जांच कर रही पुलिस 
इस घटना में पुलिस कई एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस यह भी देख रही है कि चारों आरोपी हमलावर मेरठ भी गए थे। उनके साथ एक युवती भी बताई गई है। पुलिस टोल प्लाजा की फुटेज भी देख रही है। यह भी माना जा रहा है कि घटना में अन्य लोग भी शमिल हो सकते हैं।

आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा। इसके लिए सीओ देवबंद आवश्यक कार्रवाई में लगे हैं। रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। घटना के रिक्रिएशन के लिए भी शासन को लिखा गया है। आरोपियों को रिमांड मिलने के बाद सीन रीक्रिएट किया जाएगा। - सागर जैन, एसपी देहात
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed