{"_id":"691f633ee0525218e90f6397","slug":"fir-lodged-for-attempt-to-murder-against-four-electricians-including-je-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-163333-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: जेई सहित चार विद्युतकर्मियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: जेई सहित चार विद्युतकर्मियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
छुटमलपुर। गांव बड़कला निवासी निशा सैनी ने जेई मोनू कुमार सहित चार विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ रंजिश के चलते शटडाउन के बावजूद बिजली आपूर्ति चालू करके उसके पति अरुण सैनी को जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
निशा ने बताया कि उनके पति अरुण सैनी पिछले पांच वर्षों से फतेहपुर सब-डिविजन में बतौर संविदाकर्मी लाइनमैन तैनात थे। 22 अक्तूबर को उन्होंने एक शिकायत पर शटडाउन लेकर मुस्लिम कॉलोनी, सब्जी मंडी स्थित 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत शुरू की थी। इसी दौरान करीब सवा चार बजे अचानक लाइन चालू हो गई, जिससे उन्हें हाई वोल्टेज करंट लग गया और वह बुरी तरह झुलस गए। गंभीर स्थिति में उन्हें फतेहपुर अस्पताल से देहरादून महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है। करंट लगने से उनका एक हाथ काटना पड़ा है। दोनों पैर भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
निशा ने आरोप लगाया कि पूर्व में एक विवाद के दौरान बिजलीघर पर तैनात एसएसओ प्रवीण कुमार, जेई मोनू कुमार, संविदाकर्मी सुनील व एक अज्ञात लाइनमैन से उनकी कहासुनी हो गई थी। इस पर आरोपियों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी। आरोप है कि इन सबने मिलकर साजिश के तहत जान बूझ कर शटडाउन के दौरान लाइन चालू कर उसके पति की जान लेने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
निशा ने बताया कि उनके पति अरुण सैनी पिछले पांच वर्षों से फतेहपुर सब-डिविजन में बतौर संविदाकर्मी लाइनमैन तैनात थे। 22 अक्तूबर को उन्होंने एक शिकायत पर शटडाउन लेकर मुस्लिम कॉलोनी, सब्जी मंडी स्थित 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत शुरू की थी। इसी दौरान करीब सवा चार बजे अचानक लाइन चालू हो गई, जिससे उन्हें हाई वोल्टेज करंट लग गया और वह बुरी तरह झुलस गए। गंभीर स्थिति में उन्हें फतेहपुर अस्पताल से देहरादून महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है। करंट लगने से उनका एक हाथ काटना पड़ा है। दोनों पैर भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
निशा ने आरोप लगाया कि पूर्व में एक विवाद के दौरान बिजलीघर पर तैनात एसएसओ प्रवीण कुमार, जेई मोनू कुमार, संविदाकर्मी सुनील व एक अज्ञात लाइनमैन से उनकी कहासुनी हो गई थी। इस पर आरोपियों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी। आरोप है कि इन सबने मिलकर साजिश के तहत जान बूझ कर शटडाउन के दौरान लाइन चालू कर उसके पति की जान लेने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।