{"_id":"691f63204d4920b006074156","slug":"umar-and-ansar-used-to-call-themselves-residents-of-prayagraj-and-hindu-names-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-163334-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: खुद को प्रयागराज निवासी और हिंदू नाम बताते थे उमर और अंसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: खुद को प्रयागराज निवासी और हिंदू नाम बताते थे उमर और अंसार
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नकुड़। नगर के खेड़ा मंदिर से सटे मकान में रहने वाले अंसार व उमर के मामले में नई जानकारी सामने आई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक अपना हिंदू नाम और खुद को प्रयागराज का निवासी बताते थे। उधर, मकान मालकिन ने दोनों युवकों से कमरा खाली करा लिया है।
बता दें, कि पिछले करीब बीस दिन से नगर के मोहल्ला चौधरीयान स्थित खेड़ा मंदिर से सटे मकान में दो मुस्लिम युवक रह रहे थे। बताया जाता है कि दोनों युवक पूरा दिन अपने कमरे के अंदर रहते थे और केवल शुक्रवार को ही नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाते थे। शक होने पर बुधवार को मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को दो संदिग्ध युवकों के रहने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन की थी। इस संबंध में स्थानीय दुकानदार ने बताया कि उक्त दोनों युवक उसकी दुकान पर सामान लेने के लिए आते थे। पूछने पर उन्होंने अपने नाम हिंदुओं वाले तथा प्रयागराज के रहने वाले बताए थे।
बुधवार को उन्हें जब उक्त युवकों के मुस्लिम और बिहार व प्रतापगढ़ निवासी होने पता चला तो वह हैरत में पड़ गए। उधर, पुलिस द्वारा छानबीन करने के बाद मकान मालकिन ने अंसार को कमरा खाली करने को बोल दिया है। बताया जाता है कि अंसार अपना सामान समेटने में लगा है। उधर, कोतवाली पुलिस का कहना है उक्त युवक कोतवाली आया था और कमरा खाली कर जाने की बात कह रहा था। बताया कि अभी तक की जांच में कुछ संदिग्ध बात सामने नहीं आई है।
Trending Videos
बता दें, कि पिछले करीब बीस दिन से नगर के मोहल्ला चौधरीयान स्थित खेड़ा मंदिर से सटे मकान में दो मुस्लिम युवक रह रहे थे। बताया जाता है कि दोनों युवक पूरा दिन अपने कमरे के अंदर रहते थे और केवल शुक्रवार को ही नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाते थे। शक होने पर बुधवार को मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को दो संदिग्ध युवकों के रहने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन की थी। इस संबंध में स्थानीय दुकानदार ने बताया कि उक्त दोनों युवक उसकी दुकान पर सामान लेने के लिए आते थे। पूछने पर उन्होंने अपने नाम हिंदुओं वाले तथा प्रयागराज के रहने वाले बताए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को उन्हें जब उक्त युवकों के मुस्लिम और बिहार व प्रतापगढ़ निवासी होने पता चला तो वह हैरत में पड़ गए। उधर, पुलिस द्वारा छानबीन करने के बाद मकान मालकिन ने अंसार को कमरा खाली करने को बोल दिया है। बताया जाता है कि अंसार अपना सामान समेटने में लगा है। उधर, कोतवाली पुलिस का कहना है उक्त युवक कोतवाली आया था और कमरा खाली कर जाने की बात कह रहा था। बताया कि अभी तक की जांच में कुछ संदिग्ध बात सामने नहीं आई है।