सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Baba Mangal Giri Takes Pledge for River Conservation by Entering Hindon River

UP: सहारनपुर में हिंडन में उतरकर बाबा मंगलगिरी ने लिया नदियों के संरक्षण का संकल्प

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 22 Jan 2026 05:18 PM IST
विज्ञापन
सार

हिंडन और उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए बाबा मंगलगिरी ने भगवानपुर में धरना शुरू किया। दूसरे दिन हिंडन में उतरकर लिया संकल्प।

Baba Mangal Giri Takes Pledge for River Conservation by Entering Hindon River
बाबा मंगलगिरी ने लिया नदियों के संरक्षण का संकल्प - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सहारनपुर जनपद के बड़गांव क्षेत्र में प्रदूषण से जहरीली हो चुकी हिंडन नदी और अन्य नदियों के संरक्षण को लेकर बाबा मंगलगिरी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर 21 जनवरी से भगवानपुर गांव के शिव मंदिर में नदी बचाओ अभियान के तहत धरना-प्रदर्शन शुरू किया हुआ है।

Trending Videos


हिंडन नदी में उतरकर दोहराया संकल्प
गुरुवार को धरना-प्रदर्शन के दूसरे दिन बाबा मंगलगिरी ने प्रदूषण से प्रभावित भगवानपुर के समीप बह रही हिंडन नदी में उतरकर उसके जल को हाथ में लेकर संकल्प लिया कि जब तक शासन-प्रशासन हिंडन और उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की ठोस पहल नहीं करेगा, तब तक उनका आंदोलन नहीं रुकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: CM Yogi In Meerut: मुख्यमंत्री बोले-31 मई तक हर हाल में तैयार हो खेल विश्वविद्यालय, सत्र शुरू करने के निर्देश

2012 से लगातार आंदोलन कर रहे बाबा मंगलगिरी
बाबा मंगलगिरी ने बताया कि वर्ष 2012 में शिमलाना गांव के शिव मंदिर में आमरण अनशन कर हिंडन को प्रदूषण मुक्त कराने की मांग उठाई थी, जिसे तत्कालीन सपा सरकार में आश्वासन के बाद समाप्त किया गया। इसके बाद वर्ष 2014 में भगवानपुर और 2018 में महेशपुर के शिव मंदिर में भी उन्होंने नदियों के संरक्षण को लेकर आंदोलन किया।

आश्वासनों से नहीं बदली नदियों की हालत
उन्होंने कहा कि अलग-अलग सरकारों और जनप्रतिनिधियों द्वारा केवल आश्वासन ही मिले, लेकिन नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब इस बार आंदोलन को किसी भी सूरत में अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा।

ग्रामीणों का मिला समर्थन
गांव भगवानपुर, अंबेहटाचांद, टपरी, मिर्जापुर, कुतुबा माजरा, सहजी और सांवतखेड़ी के ग्रामीणों ने हिंडन, कृष्णा और काली नदी बचाव अभियान में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।

धरने में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद
धरने के दूसरे दिन बाबा मंगलगिरी के साथ ब्रजपाल, नीटू, सोमपाल, रमन सिंह, जोनी, राजवीर, पवन सिंह, धर्मवीर सिंह, शेरजंग, सूरजपाल, ज्ञान सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed