UP: सहारनपुर में हिंडन में उतरकर बाबा मंगलगिरी ने लिया नदियों के संरक्षण का संकल्प
हिंडन और उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए बाबा मंगलगिरी ने भगवानपुर में धरना शुरू किया। दूसरे दिन हिंडन में उतरकर लिया संकल्प।
विस्तार
सहारनपुर जनपद के बड़गांव क्षेत्र में प्रदूषण से जहरीली हो चुकी हिंडन नदी और अन्य नदियों के संरक्षण को लेकर बाबा मंगलगिरी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर 21 जनवरी से भगवानपुर गांव के शिव मंदिर में नदी बचाओ अभियान के तहत धरना-प्रदर्शन शुरू किया हुआ है।
हिंडन नदी में उतरकर दोहराया संकल्प
गुरुवार को धरना-प्रदर्शन के दूसरे दिन बाबा मंगलगिरी ने प्रदूषण से प्रभावित भगवानपुर के समीप बह रही हिंडन नदी में उतरकर उसके जल को हाथ में लेकर संकल्प लिया कि जब तक शासन-प्रशासन हिंडन और उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की ठोस पहल नहीं करेगा, तब तक उनका आंदोलन नहीं रुकेगा।
यह भी पढ़ें: CM Yogi In Meerut: मुख्यमंत्री बोले-31 मई तक हर हाल में तैयार हो खेल विश्वविद्यालय, सत्र शुरू करने के निर्देश
2012 से लगातार आंदोलन कर रहे बाबा मंगलगिरी
बाबा मंगलगिरी ने बताया कि वर्ष 2012 में शिमलाना गांव के शिव मंदिर में आमरण अनशन कर हिंडन को प्रदूषण मुक्त कराने की मांग उठाई थी, जिसे तत्कालीन सपा सरकार में आश्वासन के बाद समाप्त किया गया। इसके बाद वर्ष 2014 में भगवानपुर और 2018 में महेशपुर के शिव मंदिर में भी उन्होंने नदियों के संरक्षण को लेकर आंदोलन किया।
आश्वासनों से नहीं बदली नदियों की हालत
उन्होंने कहा कि अलग-अलग सरकारों और जनप्रतिनिधियों द्वारा केवल आश्वासन ही मिले, लेकिन नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब इस बार आंदोलन को किसी भी सूरत में अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा।
ग्रामीणों का मिला समर्थन
गांव भगवानपुर, अंबेहटाचांद, टपरी, मिर्जापुर, कुतुबा माजरा, सहजी और सांवतखेड़ी के ग्रामीणों ने हिंडन, कृष्णा और काली नदी बचाव अभियान में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।
धरने में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद
धरने के दूसरे दिन बाबा मंगलगिरी के साथ ब्रजपाल, नीटू, सोमपाल, रमन सिंह, जोनी, राजवीर, पवन सिंह, धर्मवीर सिंह, शेरजंग, सूरजपाल, ज्ञान सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
