सब्सक्राइब करें

UP: एक कमरा, खौफनाक रात... और मौत का तांडव, यूं उलझी सहारनपुर में पांच मौतों की कहानी; इन सवालों के जवाब बाकी

विनीत तोमर, अमर उजाला, सहारनपुर Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 22 Jan 2026 11:18 AM IST
सार

Saharanpur Murder News: यूपी के सहारपुर जिले के सरसावा में हुई चार हत्या और एक आत्महत्या के मामले में ढेरों सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों के जवाब तलाशने जरूरी हैं। पुलिस ने फिलहाल चार लोगों की नृशंस हत्या करने के बाद संग्रह अमीन अशोक राठी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

विज्ञापन
Saharanpur Murder Case Raises Questions Over Four Murders and Suspect Suicide Up News in Hindi
saharanpur family murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
UP News today in Hindi: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा की कौशिक विहार कॉलोनी में चार लोगों की नृशंस हत्या करने के बाद संग्रह अमीन अशोक राठी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसके बाद पुलिस ने हर बिंदु पर जांच तेज कर दी है। दैदपुरा निवासी बहनोई जयवीर ने तहरीर देकर बताया कि अशोक ने सोमवार रात मां विद्यावती, पत्नी अंजिता, बेटे कार्तिक व देव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। 


उन्हें इस घटना का पता मंगलवार सुबह लगा था। घर का गेट बंद था। दीवार पर सीढ़ी लगाकर अंदर पहुंचे तो अंजिता और उसके दोनों बेटे बेड पर, अशोक व उनकी मां विद्यावती चारपाई पर सीधे लेटे मिले थे।
Trending Videos
Saharanpur Murder Case Raises Questions Over Four Murders and Suspect Suicide Up News in Hindi
सरसावा में घर के बाहर लगी भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस उन तमाम बिंदुओं पर जांच में जुटी है, जिससे हत्या व आत्महत्या की गुत्थी सुलझ जाए। उनमें से एक बिंदु अनैतिक संबंधों का भी है। इसके लेकर पुलिस कॉल डिटेल खंगालने में जुटी है। इसके अलावा चर्चा है कि संग्रह अमीन अशोक राठी ने किसी से करीब 35 लाख रुपये किसी को उधार दिए थे। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच करने में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Saharanpur Murder Case Raises Questions Over Four Murders and Suspect Suicide Up News in Hindi
इसी सीढ़ी से चढ़कर मकान का दरवाजा खोला गया - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सरसावा में हुई चार हत्या और एक आत्महत्या पर ढेरों सवाल
सहारनपुर में रात का अंधेरा, बंद कमरे में चार हत्याएं और एक आत्महत्या। न कोई चश्मदीद न गवाह है, न सीसीटीवी फुटेज और न ही वारदात की स्पष्ट कहानी। सरसावा की कौशिक विहार कॉलोनी में हुए नृशंस हत्याकांड को लेकर सवाल पर सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन पूरी वारदात कयासों पर आकर टिक गई है। पुलिस के साथ-साथ आम आदमी के जेहन में यही कयास है कि अशोक ने ऐसा किया होगा। अशोक ने वैसा किया होगा, लेकिन सबूत कोई नहीं है।

 
Saharanpur Murder Case Raises Questions Over Four Murders and Suspect Suicide Up News in Hindi
सरसावा की कौशिक विहार कॉलोनी में इसी कमरे के अंदर मिले पांचों के शव - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इन सवालों के जवाब तलाशने हैं जरूरी
सवाल: आखिर ऐसी क्या वजह थी, जो चार-चार गोली मारी गई।

कयास: पुलिस के साथ-साथ आस पड़ोस के लोग भी मान रहे हैं कि अशोक राठी ने अवसाद की वजह से इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया और खुद गोली मार ली। चार-चार गोली इसलिए मारी गई कि कोई जिंदा न बच सके, लेकिन सबूत कोई नहीं।

 
विज्ञापन
Saharanpur Murder Case Raises Questions Over Four Murders and Suspect Suicide Up News in Hindi
कौशिक विहार में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद शवो को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सवाल: अशोक राठी ने सभी की हत्या की और फिर खुद को दो गोली कैसे मार ली।
कयास: अशोक के सीने में एक गोली और दूसरी कनपटी पर लगी मिली। डॉक्टरों का कहना है कि पहले सीने में गोली मारी गई होगी। वह दिल के पास से गुजर कर पसलियों में फंस गई। ऐसे में व्यक्ति कुछ मिनटों तक जिंदा रहता है। इसके बाद अशोक ने दूसरी गोली अपनी कनपटी पर मार ली, लेकिन सबूत कोई नहीं।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed