{"_id":"69719746f5a815b5860e38ce","slug":"saharanpur-murder-case-questions-are-being-raised-regarding-four-murders-and-sangrah-amin-suicide-2026-01-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: एक कमरा, खौफनाक रात... और मौत का तांडव, यूं उलझी सहारनपुर में पांच मौतों की कहानी; इन सवालों के जवाब बाकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: एक कमरा, खौफनाक रात... और मौत का तांडव, यूं उलझी सहारनपुर में पांच मौतों की कहानी; इन सवालों के जवाब बाकी
विनीत तोमर, अमर उजाला, सहारनपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:18 AM IST
सार
Saharanpur Murder News: यूपी के सहारपुर जिले के सरसावा में हुई चार हत्या और एक आत्महत्या के मामले में ढेरों सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों के जवाब तलाशने जरूरी हैं। पुलिस ने फिलहाल चार लोगों की नृशंस हत्या करने के बाद संग्रह अमीन अशोक राठी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
विज्ञापन
saharanpur family murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
UP News today in Hindi: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा की कौशिक विहार कॉलोनी में चार लोगों की नृशंस हत्या करने के बाद संग्रह अमीन अशोक राठी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसके बाद पुलिस ने हर बिंदु पर जांच तेज कर दी है। दैदपुरा निवासी बहनोई जयवीर ने तहरीर देकर बताया कि अशोक ने सोमवार रात मां विद्यावती, पत्नी अंजिता, बेटे कार्तिक व देव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
Trending Videos
सरसावा में घर के बाहर लगी भीड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस उन तमाम बिंदुओं पर जांच में जुटी है, जिससे हत्या व आत्महत्या की गुत्थी सुलझ जाए। उनमें से एक बिंदु अनैतिक संबंधों का भी है। इसके लेकर पुलिस कॉल डिटेल खंगालने में जुटी है। इसके अलावा चर्चा है कि संग्रह अमीन अशोक राठी ने किसी से करीब 35 लाख रुपये किसी को उधार दिए थे। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच करने में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी सीढ़ी से चढ़कर मकान का दरवाजा खोला गया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सरसावा में हुई चार हत्या और एक आत्महत्या पर ढेरों सवाल
सहारनपुर में रात का अंधेरा, बंद कमरे में चार हत्याएं और एक आत्महत्या। न कोई चश्मदीद न गवाह है, न सीसीटीवी फुटेज और न ही वारदात की स्पष्ट कहानी। सरसावा की कौशिक विहार कॉलोनी में हुए नृशंस हत्याकांड को लेकर सवाल पर सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन पूरी वारदात कयासों पर आकर टिक गई है। पुलिस के साथ-साथ आम आदमी के जेहन में यही कयास है कि अशोक ने ऐसा किया होगा। अशोक ने वैसा किया होगा, लेकिन सबूत कोई नहीं है।
सहारनपुर में रात का अंधेरा, बंद कमरे में चार हत्याएं और एक आत्महत्या। न कोई चश्मदीद न गवाह है, न सीसीटीवी फुटेज और न ही वारदात की स्पष्ट कहानी। सरसावा की कौशिक विहार कॉलोनी में हुए नृशंस हत्याकांड को लेकर सवाल पर सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन पूरी वारदात कयासों पर आकर टिक गई है। पुलिस के साथ-साथ आम आदमी के जेहन में यही कयास है कि अशोक ने ऐसा किया होगा। अशोक ने वैसा किया होगा, लेकिन सबूत कोई नहीं है।
सरसावा की कौशिक विहार कॉलोनी में इसी कमरे के अंदर मिले पांचों के शव
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इन सवालों के जवाब तलाशने हैं जरूरी
सवाल: आखिर ऐसी क्या वजह थी, जो चार-चार गोली मारी गई।
कयास: पुलिस के साथ-साथ आस पड़ोस के लोग भी मान रहे हैं कि अशोक राठी ने अवसाद की वजह से इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया और खुद गोली मार ली। चार-चार गोली इसलिए मारी गई कि कोई जिंदा न बच सके, लेकिन सबूत कोई नहीं।
सवाल: आखिर ऐसी क्या वजह थी, जो चार-चार गोली मारी गई।
कयास: पुलिस के साथ-साथ आस पड़ोस के लोग भी मान रहे हैं कि अशोक राठी ने अवसाद की वजह से इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया और खुद गोली मार ली। चार-चार गोली इसलिए मारी गई कि कोई जिंदा न बच सके, लेकिन सबूत कोई नहीं।
विज्ञापन
कौशिक विहार में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद शवो को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सवाल: अशोक राठी ने सभी की हत्या की और फिर खुद को दो गोली कैसे मार ली।
कयास: अशोक के सीने में एक गोली और दूसरी कनपटी पर लगी मिली। डॉक्टरों का कहना है कि पहले सीने में गोली मारी गई होगी। वह दिल के पास से गुजर कर पसलियों में फंस गई। ऐसे में व्यक्ति कुछ मिनटों तक जिंदा रहता है। इसके बाद अशोक ने दूसरी गोली अपनी कनपटी पर मार ली, लेकिन सबूत कोई नहीं।
कयास: अशोक के सीने में एक गोली और दूसरी कनपटी पर लगी मिली। डॉक्टरों का कहना है कि पहले सीने में गोली मारी गई होगी। वह दिल के पास से गुजर कर पसलियों में फंस गई। ऐसे में व्यक्ति कुछ मिनटों तक जिंदा रहता है। इसके बाद अशोक ने दूसरी गोली अपनी कनपटी पर मार ली, लेकिन सबूत कोई नहीं।
