Weather Update Meerut: 23-24 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम, बारिश से बढ़ेगी ठंड
पश्चिमी विक्षोभ के असर से 23 और 24 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। बारिश से तापमान गिरेगा और ठंड फिर बढ़ेगी।
विस्तार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 और 24 जनवरी को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। पहाड़ों पर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ अब मैदानी इलाकों को भी प्रभावित करेगा, जिसके चलते कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
बारिश से गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड
बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। ठंडी हवाएं चलने से सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इससे लोगों को एक बार फिर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: CM Yogi Meerut: मुख्यमंत्री योगी आज खेल विश्वविद्यालय का करेंगे निरीक्षण, सुरक्षा कड़ी-ये रहेगा कार्यक्रम
वायु गुणवत्ता में हो सकता है सुधार
बारिश होने से वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है। प्रदूषण के स्तर में कमी आने से शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर हो सकता है, जिससे लोगों को सांस लेने में राहत मिलेगी।
पिछले दिनों धूप से मिली थी राहत
पिछले तीन दिनों से दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है। जनवरी माह में कभी तेज धूप, कभी घना कोहरा और कभी कड़ाके की ठंड जैसे हालात बने हुए हैं।
अगले कुछ दिन और बढ़ेगी ठंड: मौसम वैज्ञानिक
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम. शमीम के अनुसार यह मौसमीय बदलाव अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है। उन्होंने बताया कि 23 और 24 जनवरी को मेरठ समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिससे ठंड में इजाफा होगा।
