{"_id":"6971b2fdd523f8dd1302f99b","slug":"cm-yogi-to-visit-meerut-today-officials-review-security-and-preparations-at-sports-university-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CM Yogi Meerut Visit: मुख्यमंत्री योगी खेल विश्वविद्यालय का करेंगे निरीक्षण, सुरक्षा कड़ी-ये रहेगा कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CM Yogi Meerut Visit: मुख्यमंत्री योगी खेल विश्वविद्यालय का करेंगे निरीक्षण, सुरक्षा कड़ी-ये रहेगा कार्यक्रम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:47 AM IST
विज्ञापन
सार
CM Yogi to visit Meerut Sports University today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ के सरधना स्थित मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। दौरे से पहले अधिकारियों ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
सीएम योगी
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सलावा स्थित मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1:50 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे और करीब 3:10 बजे रवाना होंगे। इस दौरान वे खेल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।
Trending Videos
अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बुधवार को दिन भर पुलिस और प्रशासनिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने खेल विश्वविद्यालय परिसर, सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut: मुख्यमंत्री के दौरे से पहले हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही नजरबंद, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
खेल विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण
बुधवार को कमिश्नर भानु चंद्र गोस्वामी, एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा और कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सलावा पहुंचे। अधिकारियों ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और व्यवस्थाओं को परखा।
खोखों को लेकर डीआईजी की नाराजगी
निरीक्षण के दौरान डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सलावा चौराहे पर बड़ी संख्या में खुले खोखों को देखकर सरधना थाना पुलिस पर नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल किया कि इतनी संख्या में खोखे कैसे खुल गए। पुलिस की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया। इससे पहले कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत भी इस संबंध में पत्र लिख चुके थे।
बुधवार को कमिश्नर भानु चंद्र गोस्वामी, एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा और कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सलावा पहुंचे। अधिकारियों ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और व्यवस्थाओं को परखा।
खोखों को लेकर डीआईजी की नाराजगी
निरीक्षण के दौरान डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सलावा चौराहे पर बड़ी संख्या में खुले खोखों को देखकर सरधना थाना पुलिस पर नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल किया कि इतनी संख्या में खोखे कैसे खुल गए। पुलिस की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया। इससे पहले कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत भी इस संबंध में पत्र लिख चुके थे।
समीक्षा बैठक के लिए विशेष कक्ष तैयार
सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के लिए जर्मन हैंगर तकनीक से विशेष कक्ष बनाया जा रहा है। इसके पीछे स्विस कॉटेज भी तैयार किया जा रहा है। आपात स्थिति से निपटने के लिए परिसर में मिनी सीएचसी भी स्थापित की गई है।
अतिरिक्त हेलीपैड किया गया है तैयार
चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग स्थित मैदान में पहले से मौजूद हेलीपैड के साथ-साथ सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर एक अतिरिक्त हेलीपैड भी तैयार कराया जा रहा है। इसी स्थल पर जनवरी 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था।
सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के लिए जर्मन हैंगर तकनीक से विशेष कक्ष बनाया जा रहा है। इसके पीछे स्विस कॉटेज भी तैयार किया जा रहा है। आपात स्थिति से निपटने के लिए परिसर में मिनी सीएचसी भी स्थापित की गई है।
अतिरिक्त हेलीपैड किया गया है तैयार
चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग स्थित मैदान में पहले से मौजूद हेलीपैड के साथ-साथ सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर एक अतिरिक्त हेलीपैड भी तैयार कराया जा रहा है। इसी स्थल पर जनवरी 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था।
