{"_id":"6971b3f5faf552ef580e7977","slug":"hindu-organization-leader-sachin-sirohi-claims-house-arrest-ahead-of-cm-yogi-s-meerut-visit-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut: मुख्यमंत्री के दौरे से पहले हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही नजरबंद, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: मुख्यमंत्री के दौरे से पहले हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही नजरबंद, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:52 AM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही ने सिविल लाइन पुलिस पर घर में नजरबंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
सचिन सिरोही को पुलिस ने किया नजरबंद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ आगमन के दिन हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सचिन सिरोही का कहना है कि 22 जनवरी 2026 को सुबह 7 बजे से ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने उन्हें उनके घर पर नजरबंद कर रखा है।
Trending Videos
अपनी ही सरकार में कार्रवाई का आरोप
अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कहा कि वह लंबे समय से सनातन और हिंदुत्व के लिए कार्य कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी 'अपनी कही जाने वाली हिंदुत्ववादी सरकार' के कार्यकाल में उनके खिलाफ अब तक 9 मुकदमे दर्ज हुए, दो बार जेल जाना पड़ा और गुंडा एक्ट व जिला बदर जैसी कार्रवाई भी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: UP: मुख्यमंत्री योगी आज मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का करेंगे निरीक्षण, सुरक्षा चाक चौबंद-ये रहेगा कार्यक्रम
पुलिस प्रशासन से पूछे सवाल
सचिन सिरोही ने मेरठ पुलिस प्रशासन से सवाल करते हुए कहा कि आखिर उनसे ऐसा कौन सा डर है, जिसकी वजह से हर बार मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान उन्हें नजरबंद किया जाता है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया।
आंदोलन की चेतावनी
सचिन सिरोही ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में उनके साथ इसी तरह की कार्रवाई की गई तो वह अपने परिवार सहित लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
