{"_id":"696f3672b86d1814f5079063","slug":"bijnor-elephant-calf-found-dead-in-badhapur-forest-range-cold-suspected-as-cause-of-death-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: बढ़ापुर वन रेंज में हाथी के तीन माह के बच्चे का शव मिला, ठंड से मौत की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: बढ़ापुर वन रेंज में हाथी के तीन माह के बच्चे का शव मिला, ठंड से मौत की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Tue, 20 Jan 2026 01:38 PM IST
विज्ञापन
सार
बिजनौर के बढ़ापुर वन रेंज क्षेत्र की ढकरिया बीट में गश्त के दौरान हाथी के तीन माह के नर बच्चे का शव मिला। वन विभाग के अनुसार प्रथम दृष्टया ठंड से मौत की आशंका, पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सकों की टीम बुलाई गई।
हाथी का बच्चा, प्रतीकात्मक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिजनौर जनपद में बढ़ापुर वन रेंज क्षेत्र की ढकरिया बीट में मंगलवार सुबह गश्त के दौरान वनकर्मियों को हाथी के एक बच्चे का शव मिला। शव कक्ष संख्या चार में पड़ा हुआ था। वनकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना रेंज कार्यालय को दी।
Trending Videos
तीन माह का नर हाथी
बढ़ापुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि मृत हाथी नर है और उसकी अनुमानित आयु लगभग तीन माह है। शव के शरीर पर किसी भी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: UP: एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से मातम, भाई का फोन न उठने पर घर पहुंची बहन, अंदर का मंजर देख उड़े होश
ठंड से मौत की आशंका
वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया हाथी के बच्चे की मौत ठंड के कारण होना प्रतीत हो रही है। हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
पोस्टमार्टम के लिए बुलाई गई टीम
मामले की जानकारी वन विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
