{"_id":"686ff69afdc87003fb0395ed","slug":"cyber-crime-cyber-fraud-while-sitting-in-thailand-vietnam-cambodia-numbers-of-saharanpur-were-used-2025-07-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Cyber Crime: थाईलैंड, वियतनाम, कंबोडिया में बैठकर साइबर ठगी, चल रहे थे सहारनपुर के नंबर, दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cyber Crime: थाईलैंड, वियतनाम, कंबोडिया में बैठकर साइबर ठगी, चल रहे थे सहारनपुर के नंबर, दो गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 10 Jul 2025 10:51 PM IST
सार
Saharanpur News: साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आठ पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए सिम लेकर बेच देते थे।
विज्ञापन
साइबर ठगी के बारे में जानकारी देते अफसर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड से दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आठ पर केस दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी सिम के जरिए थाईलैंड, वियतनाम, लाओस और कंबोडिया में साइबर क्राइम करा रहे थे। आम नागरिकों की आईडी का दुरुपयोग कर फर्जी सिम जारी करते थे।
Trending Videos
पुलिस लाइन में एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि साइबर क्राइम थाने में 29 दिसंबर 2024 को गागलहेड़ी क्षेत्र के संभलहेड़ी निवासी रोहित धीमान ने केस दर्ज कराया था। उनके आधार कार्ड को कूटरचित कर बिना अनुमति फर्जी सिम कार्ड निकाले गए। पिछले दिनों साइबर क्राइम मुख्यालय से 3500 सिम कार्ड की जांच आई।
एएसपी मनोज कुमार यादव आईडी पर फर्जी सिम जारी होने की जांच कर रहे थे। जांच में सामने आया कि थाईलैंड, वियतनाम, कंबोडिया और लाओस में बैठकर साइबर ठग सहारनपुर के नंबरों से ठगी कर रहे हैं, जो नंबर यहां से जारी हुए हैं।
एएसपी मनोज कुमार यादव आईडी पर फर्जी सिम जारी होने की जांच कर रहे थे। जांच में सामने आया कि थाईलैंड, वियतनाम, कंबोडिया और लाओस में बैठकर साइबर ठग सहारनपुर के नंबरों से ठगी कर रहे हैं, जो नंबर यहां से जारी हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पुलिस ने विपिन कुमार निवासी मुस्तफापुर थाना फतेहपुर और हरिद्वार के भनेड़ा टांडा गांव निवासी मोहसीन को गिरफ्तार किया। इसके अलावा सचिन निवासी दुल्हैंडी थाना बड़गांव, हुमा निवासी पाडली गुर्जर हरिद्वार, अंतरफा निवासी टांडा बन्हेड़ा जिला हरिद्वार, साजन कौशिक निवासी रुपनगर हरियाणा, दुष्यंत व मांगेराम निवासी मुस्तफापुर थाना फतेहपुर पर केस दर्ज किया गया है।