{"_id":"675348bd29e93647940ac687","slug":"expired-medicines-were-being-supplied-using-wrappers-of-branded-companies-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-137656-2024-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"खुलेआम बाजार में 'जहर': ब्रांडेड कंपनियों के रेपर लगाकर सप्लाई हो रही थीं एक्सपायर डेट की दवाएं, हुआ भंडाफोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खुलेआम बाजार में 'जहर': ब्रांडेड कंपनियों के रेपर लगाकर सप्लाई हो रही थीं एक्सपायर डेट की दवाएं, हुआ भंडाफोड़
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sat, 07 Dec 2024 12:25 AM IST
सार
जांच में सामने आया कि फ्लैट में अवैध दवा का गोरखधंधा चल रहा था। फ्लैट में एक्सपायरी दवाइयों पर ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगाकर उन्हें अप्रशिक्षित चिकित्सकों के यहां सप्लाई किया जा रहा था। अन्य जिलों में भी दवाई सप्लाई हुई।
विज्ञापन
दवा (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आवास विकास के फ्लैट में बिना पंजीकरण के चल रहे गोदाम में एक्सपायर हो चुकी दवाओं पर ब्रांडेड कंपनियों के रेपर लगाकर बेचा जा रहा था। इन दवाओं की सप्लाई अप्रशिक्षित चिकित्सकों के यहां होती थी। इसके अलावा कुछ मेडिकल स्टोरों पर भी पहुंचाई जाती थी। दवाइयों को आगरा व मुजफ्फरनगर से लाया जाता था।
Trending Videos
औषधि विभाग की मंडलीय टीम ने करीब सात लाख रुपये का माल बरामद किया है, जिनमें दवाई, यूपीएस, कार्डिंग मशीन, ड्रम्स, कॉर्टन, भरी व खाली शीशियां, लेबल शामिल हैं। चार दवाइयों के नमूने लिए गए। एक दवा का नमूना गय्यूर अहमद के फ्लैट से लिया गया है, जबकि तीन दवाओं के नमूने बेहट रोड पर सुपर मार्केट में जीए फार्मा दुकान से हुए। जीए फार्मा भी गय्यूर अहमद की है। टीम ने मशीन व अन्य सामान को सीज कर दिया है। दवाइयों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पता यह भी चला है कि दवाइयां शहर से नहीं, बल्कि दूसरे आसपास जिलों के अलावा आगरा से भी लाई जा रही थी। हालांकि अभी किसी का नाम सामने नहीं आया है। औषधि विभाग जांच में जुटा है।
दवाइयां एंटी बायोटिक व दर्द निवारक
औषधि विभाग की जांच में सामने आया कि जो दवाइयां फ्लैट से मिली हैं, वह एंटी बायोटिक और दर्द निवारक थीं। ढाई बोरे में दवाइयां कम मिलीं, जबकि ब्रांडेड कंपनियों के रेपर अधिक थे। एक्सपायरी दवाइयों पर सन फार्मा, इंटास दवा कंपनी के रेपर लगाए जा रहे थे।
गय्यूर की दुकान पर भी पहुंची टीम
औषधि विभाग की मंडलीय टीम ने गय्यूर अहमद की बेहट रोड स्थित सुपर मार्केट में दुकान पर भी छापा मारा। यहां से भी दवाइयों की रिकॉर्ड खंगाला। दवाइयों पर एक्सपायरी चेक की। शक होने पर तीन दवाइयों के नमूने लिए।
आवास विकास के फ्लैट में ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगाकर दवाइयों को बेचा जा रहा था। जो दवाइयां मिली है, उनमें एंटी बायोटिक व दर्द निवारक है। चार दवाइयों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। जांच जारी है। - आशुतोष चौबे, औषधि निरीक्षक