{"_id":"6328ad7fa03a3128bf0e813c","slug":"grandson-kills-grandfather-for-50-thousand-rupees-saharanpur-news-mrt6059929196","type":"story","status":"publish","title_hn":"दादा की हत्या: 50 हजार रुपये न देने पर मार डाला, पुलिस ने आरोपी को दबोचा, जानें- पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दादा की हत्या: 50 हजार रुपये न देने पर मार डाला, पुलिस ने आरोपी को दबोचा, जानें- पूरा मामला
अमर उजाला ब्यूरो, सहारनपुर
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Wed, 21 Sep 2022 08:10 PM IST
विज्ञापन
सार
50 हजार रुपये न देने पर पौत्र ने दादा की हत्या कर डाली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानिए पूरा मामला क्या था।

विलाप करते परिजन।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
सहारनपुर जनपद में नकुड़ क्षेत्र के गांव साढ़ोली में 50 हजार रुपये न देने पर पौत्र सोनू ने 75 वर्षीय दादा पिरवा उपाध्याय की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के दूसरे पौत्र की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
नकुड़ कोतवाली के गांव साढ़ोली निवासी पारस पुत्र पप्पू ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके ताऊ चंद्रपाल का बेटा सोनू कई दिनों से दादा पिरवा से 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। रविवार की शाम सोनू ने इसी बात को लेकर दादा के साथ गाली-गलौज भी की थी। इस पर पड़ोसी ग्रामीणों ने भी सोनू को समझाया था, लेकिन वह देर रात तक झगड़ा करता रहा। पारस ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब छह बजे उसकी मां सविता घेर में दादा को चाय देने गई तो वह अपनी चारपाई पर मृत पड़े मिले। उसने इसकी सूचना घर आकर परिजनों को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पुलिस को खबर की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी सोनू को हिरासत में ले लिया। मृतक पिरवा खेती करते थे। उनके तीन पुत्र थे। जिनमें से दो की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: Ramlila में हदें पार: मंच पर मंदाकिनी बनी महिला, आयोजकों को नहीं आई शर्म, बुद्धिजीवी बोले- समाज के लिए घातक
नकुड़ कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि मृतक के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा। सीओ नकुड़ अरविंद पुंडीर ने बताया कि पारस की तहरीर पर सोनू के खिलाफ दादा की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्यारोपी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Army Agniveer Bharti: छलका अभ्यर्थियों का दर्द, बोले- जूतों में पानी भरा तो टूट गया अग्निवीर बनने का सपना