सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Maa Shakambhari Devi corridor will be built in Saharanpur district and there will be big facility for devotees

खुशखबर: जिले में बनेगा मां शाकंभरी देवी कॉरिडोर, श्रद्धालुओं को मिलेगा बड़ा फायदा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

जगेंद्र उज्ज्वल, अमर उजाला, सहारनपुर Published by: कपिल kapil Updated Tue, 13 Sep 2022 07:51 AM IST
सार

सहारनपुर की जनता और दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबर है। बताया गया कि मां शाकंभरी देवी फोर लेन कॉरिडोर सहारनपुर-रुड़की- हरिद्वार तक बनाया जाएगा।

विज्ञापन
Maa Shakambhari Devi corridor will be built in Saharanpur district and there will be big facility for devotees
मार्ग - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सहारनपुर जनपदवासियों को एक और कॉरिडोर मिलेगा। मां शाकंभरी देवी फोर लेने कॉरिडोर सहारनपुर-रुड़की- हरिद्वार तक बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर हरिद्वार और मां शाकंभरी देवी दोनों तीर्थ स्थलों को जोड़ेगा। इसके बनने से दोनों तीर्थ स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुलभ होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कॉरिडोर के निर्माण की मांग स्वीकार कर ली है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रशासन से इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मांगी गई है।

Trending Videos


सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ विगत 17 अगस्त को मंडलीय समीक्षा बैठक लेने सहारनपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पार्टी के पदाधिकारियों, व्यापारियों, उद्यमियों के साथ भी विकास कार्यों और समस्याओं पर चर्चा की थी। सीएम के समक्ष मां शाकंभरी देवी से लेकर हरिद्वार तक एक नया फोर लेन कॉरिडोर बनाने की मांग की गई थी। इस मांग को मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंडलायुक्त को पत्र भेज कर सहारनपुर-रुड़की-हरिद्वार फोर लेन मां शाकंभरी देवी कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मांगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


शहर विधायक राजीव गुंबर ने बताया सीएम के दौरे के दौरान काशी कॉरिडोर की तरह हरिद्वार से मां शाकंभरी तक नए कॉरिडोर की मांग की गई थी। इस कॉरिडोर के बनने श्रद्धालुओं के लिए दोनों धार्मिक स्थलों की यात्रा सुगम हो जाएगी, साथ ही समय की भी बचत होगी। कॉरिडोर से दोनों तीर्थ जुड़ने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: पंचायत में मुर्गा बना दूल्हा: पोल खुलने पर आगबबूला हुए दुल्हन पक्ष के लोग, बरातियों की जमकर धुनाई, तस्वीरें

छुटमलपुर को होकर गुजरेगा कॉरिडोर
मां शाकंभरी देवी कॉरिडोर हरिद्वार से रुड़की होते हुए छुटमलपुर से होकर गुजरेगा। यहां से यह कॉरिडोर मुजफ्फराबाद, कलसिया, बेहट होकर जा सकता है या फिर छुटमलपुर से सुंदरपुर और वहां से सीधा जसमौर पहुंच सकता है, इसके लिए लोक निर्माण विभाग सर्वे कर कर अपनी रिपोर्ट देगा।

कई हाईवे से भी जुड़ेगा कॉरिडोर
नया कॉरिडोर जनपद में कई एक्सप्रेस-वे और हाईवे-से भी जुड़ेगा। यह दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर, सहारनपुर-हरिद्वार ग्रीन एक्सप्रेस-वे, अंबाला-देहरादून हाईवे, दिल्ली-यमनोत्री हाईवे से भी जुड़ेगा। इन कॉरिडोर से होकर गुजरने वाले यात्री भी छु्टमलपुर पहुंच कर मां शाकंभरी देवी जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Meerut Murder Case: अब SSP ने लिया ये एक्शन, बेटे की हत्या से सदमे में परिजन, सांत्वना देने पहुंचे मंत्री

दस दिनों में डीपीआर मांगी
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सहारनपुर-रुड़की-हरिद्वार मां शाकंभरी देवी कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मांगी है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र भेज कर कॉरिडोर के लिए साइट का निरीक्षण कर, प्राकलन का गठन कर दस दिनों में डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) देने के आदेश दिए हैं। जिसे जल्द शासन को भेजा जाएगा। - डॉ. लोकेश एम. मंडलायुक्त, सहारनपुर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed