{"_id":"68e79d696a53813ca8014b10","slug":"mission-shakti-student-himanshi-becomes-sdm-and-dipanshi-takes-charge-as-tehsildar-for-a-day-in-rampur-maniha-2025-10-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur: हिमांशी बनीं एक दिन की एसडीएम, दीपांशी ने संभाला तहसीलदार का कार्य, सुनीं फरियादियों की समस्याएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur: हिमांशी बनीं एक दिन की एसडीएम, दीपांशी ने संभाला तहसीलदार का कार्य, सुनीं फरियादियों की समस्याएं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Thu, 09 Oct 2025 05:05 PM IST
सार
रामपुर मनिहारान में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्रा हिमांशी ने एक दिन के लिए एसडीएम और दीपांशी ने तहसीलदार का कार्यभार संभाला। दोनों ने महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया और लोगों की समस्याएं सुनीं।
विज्ञापन
उपजिलाधिकारी बनी हिमांशी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रामपुर मनिहारान में मिशन शक्ति अभियान के तहत बृहस्पतिवार को गोचर कृषि इंटर कॉलेज की कक्षा 12 में पढ़ने वाली छात्रा हिमांशी ने एक दिन के लिए रामपुर मनिहारान एसडीएम व छात्रा दीपांशी ने तहसीलदार का कार्यभार संभाला। दोनों छात्राओं ने कार्यभार संभालते ही तहसील में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। साथ ही दोनों छात्राओं ने अपने अपने कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याओं को सुना।
Trending Videos
गांव जानखेड़ा निवासी छात्रा हिमांशी व छात्रा दीपांशी सुबह तहसील मुख्यालय पहुंची। जहां मिशन शक्ति अभियान के तहत हिमांशी ने एक दिन के लिए रामपुर मनिहारान एसडीएम व छात्रा दीपांशी ने तहसीलदार का कार्यभार संभाला।दोनों छात्राओं का एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने स्वागत किया। इसके बाद हिमांशी ने उनके साथ बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान दोनों छात्राओं ने किसानों की समस्याओं को सुना।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: UP: तालिबान के विदेश मंत्री 11 अक्तूबर को पहुंचेंगे देवबंद, तैयारियां शुरू, अधिकारी चौकस-खुफिया विभाग अलर्ट
हिमांशी का कहना है कि महिलाओं की समस्याओं पर ध्यान देना उनकी प्राथमिकता होगी। महिलाओं की समस्याओं के संबंध में रजिस्टर बनाया जाएगा। जिसमें उनकी समस्याएं दर्ज होगी। दीपांशी का कहना है। इस अनुभव से उसमें आत्मविश्वास और बढ़ा है। इस दौरान तहसीलदार जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।