{"_id":"68cb048434c046a08107889c","slug":"on-modis-birthday-blood-donation-camps-were-organised-at-some-places-and-cleanliness-drives-were-organised-at-others-saharanpur-news-c-30-1-smrt1023-158901-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: मोदी के जन्मदिन पर कहीं रक्तदान शिविर तो कहीं चला सफाई अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: मोदी के जन्मदिन पर कहीं रक्तदान शिविर तो कहीं चला सफाई अभियान
विज्ञापन

विज्ञापन
देवबंद/तल्हेड़ी बुजुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं समेत अन्य संगठनों द्वारा मनाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुधार जनकल्याण चैरिटेबिल ब्लड सेंटर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने किया। शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
संस्था के चेयरमैन डाॅ. शमशाद अहमद ने बताया कि 18 यूनिट रक्तदान एकत्र हुआ है। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रियंका चौधरी, डॉ. सुखपाल सिंह, डॉ. बीपी सिंह, डॉ. पवन सवई, विपिन भारतीय, विपिन त्यागी और विनय काका आदि रहे। जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में मोदी के जन्मदिन पर पौधरोपण कर उनके दीर्घायु की कामना की गई। प्रबंधक डॉ. अनवर सईद ने कहा कि मोदी सरकार में देश नई ऊंचाइयां छू रहा है।
इस मौके पर सचिव डॉ. अख्तर सईद, डॉ. मोहम्मद फसीह, डॉ. अहतेशामुलहक आदि रहे। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर सफाई अभियान चलाया। मोहल्ला कायस्थवाड़ा में राममोहन सैनी के आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं, तल्हेड़ी बुजुर्ग के शाहपुर गांव में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत हुई। यह अभियान 2 अक्तूबर को गांधी जयंती तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान पति अरण देव एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने किया।

संस्था के चेयरमैन डाॅ. शमशाद अहमद ने बताया कि 18 यूनिट रक्तदान एकत्र हुआ है। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रियंका चौधरी, डॉ. सुखपाल सिंह, डॉ. बीपी सिंह, डॉ. पवन सवई, विपिन भारतीय, विपिन त्यागी और विनय काका आदि रहे। जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में मोदी के जन्मदिन पर पौधरोपण कर उनके दीर्घायु की कामना की गई। प्रबंधक डॉ. अनवर सईद ने कहा कि मोदी सरकार में देश नई ऊंचाइयां छू रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर सचिव डॉ. अख्तर सईद, डॉ. मोहम्मद फसीह, डॉ. अहतेशामुलहक आदि रहे। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर सफाई अभियान चलाया। मोहल्ला कायस्थवाड़ा में राममोहन सैनी के आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं, तल्हेड़ी बुजुर्ग के शाहपुर गांव में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत हुई। यह अभियान 2 अक्तूबर को गांधी जयंती तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान पति अरण देव एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने किया।