{"_id":"69318599c41e7dd08a0f3d58","slug":"saharanpur-go-to-school-in-the-morning-steal-from-outside-the-pavilions-at-night-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur: सुबह जाते हैं स्कूल, रात में मंडपों के बाहर करते हैं चोरी, 11वीं के तीन छात्र पकड़े, 9 बाइक बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur: सुबह जाते हैं स्कूल, रात में मंडपों के बाहर करते हैं चोरी, 11वीं के तीन छात्र पकड़े, 9 बाइक बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 04 Dec 2025 06:29 PM IST
सार
नकुड़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ आरोपी छात्र पकड़े, तो मामले का खुलासा हो गया। इनकी निशानदेही पर बाइकें भी बरामद कर ली गईं। तीनों छात्र जरूरतें पूरी करने के लिए चोरी करते थे।
विज्ञापन
गिरफ्तारी। सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नकुड़ थाना पुलिस ने नसरुल्लागढ़ रोड से चोरी की दो बाइक के साथ 11वीं कक्षा के तीन छात्रों को पकड़ा है, जिनकी निशानदेही पर अन्य सात बाइक बरामद की हैं। तीनों मिलकर अपनी जरूरत पूरी करने के लिए मंडप आदि स्थानों से बाइक चोरी करते थे।
Trending Videos
सीओ अशोक सिसोदिया ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार तीन किशोरों को रोककर कागज दिखाने को कहा। वे कोई कागजात नहीं दिखा पाए। पूछताछ करने आरोपियों ने उक्त बाइक चोरी कर लाने की बात बताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पुलिस तीनों को कोतवाली ले आई और पूछताछ की। तीनों ने बताया कि वह मिलकर शादी समारोह में आए मेहमानों की मंडप के बाहर से बाइक चोरी करते थे और उन्हें नकुड़-नयागांव रोड स्थित बंद पड़े एक पेट्रोल पंप पर छिपा देते थे। पकड़े गए दो आरोपी गांव नसरुल्लागढ़ व एक गांव फतेहपुर जट्ट का निवासी है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर नकुड़-नयागांव रोड स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप से चोरी की अन्य सात बाइक भी बरामद की हैं।
सीओ ने बताया कि तीन बाइक हाल ही में नकुड़ क्षेत्र से चोरी की गई थीं। पीड़ितों ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अन्य बाइक के मालिकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह 11वीं के छात्र हैं। जरूरतें पूरी करने के लिए बाइक चोरी करते थे। सीओ ने बताया कि तीनों किशोरों में से किसी का भी पूर्व में कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है।