{"_id":"6930895eb02c6775e00b8fd5","slug":"transporters-angry-due-to-increase-in-fitness-fees-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-164197-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: फिटनेस फीस में बढ़ोतरी होने से ट्रांसपोर्टर नाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: फिटनेस फीस में बढ़ोतरी होने से ट्रांसपोर्टर नाराज
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। फिटनेस फीस में बढ़ोतरी होने से ट्रांसपोर्टर नाराज है। इसे लेकर बुधवार को संभागीय परिवहन कार्यालय में ट्रांसपोर्टरों ने आरटीओ शंकर जी सिंह के साथ बैठक की। बदलाव नहीं होने पर ट्रांसपोर्टरों ने प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।
सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष सरदार पीपी सिंह व महासचिव ललित पोपली ने कहा कि परिवहन व्यवसाय के साथ लगातार अन्यायपूर्ण व्यवहार हो रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव कालिया, चौधरी गजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि लाइसेंस, फिटनेस और अन्य दस्तावेजों की प्रक्रिया को प्राइवेट सेक्टर में भेजना उचित नहीं है। सहारनपुर ट्रांसपाेर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष ब्रित चावला ने कहा कि ऐसी प्रणाली न पहले कभी सफल हुई है और न भविष्य में हो सकती है।
जयपुर का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां 100 से अधिक निजी केंद्र खोले गए थे, जिन्हें व्यापारियों ने पूरी तरह नकार दिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि पूरे प्रदेश के परिवहन व्यवसायी एकजुट होकर जल्द प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे। आरटीओ ने मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रोबिन मोगा, विनोद चावला, रजनीश चंदा, पंकज, मुकेश दत्ता, प्रशांत आदि रहे।
Trending Videos
सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष सरदार पीपी सिंह व महासचिव ललित पोपली ने कहा कि परिवहन व्यवसाय के साथ लगातार अन्यायपूर्ण व्यवहार हो रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव कालिया, चौधरी गजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि लाइसेंस, फिटनेस और अन्य दस्तावेजों की प्रक्रिया को प्राइवेट सेक्टर में भेजना उचित नहीं है। सहारनपुर ट्रांसपाेर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष ब्रित चावला ने कहा कि ऐसी प्रणाली न पहले कभी सफल हुई है और न भविष्य में हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जयपुर का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां 100 से अधिक निजी केंद्र खोले गए थे, जिन्हें व्यापारियों ने पूरी तरह नकार दिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि पूरे प्रदेश के परिवहन व्यवसायी एकजुट होकर जल्द प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे। आरटीओ ने मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रोबिन मोगा, विनोद चावला, रजनीश चंदा, पंकज, मुकेश दत्ता, प्रशांत आदि रहे।