{"_id":"69308950aa2ac5af3708a475","slug":"expressway-overbridge-damaged-crack-in-road-traffic-stopped-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-164191-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: एक्सप्रेसवे का ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त, सड़क में आई दरार, आवागमन रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: एक्सप्रेसवे का ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त, सड़क में आई दरार, आवागमन रोका
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
डंपर की टक्कर के बाद ओवरब्रिज की सड़क में पड़ी दरार। संवाद
विज्ञापन
छुटमलपुर(सहारनपुर)। सोना सैयद माजरा में मंगलवार रात हुए हादसे के दौरान डंपर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्सप्रेसवे के ओवरब्रिज में भी दरार आ गई। दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद एनएचएआई ने ओवरब्रिज के इस हिस्से को वाहनों के लिए बंद कर दिया। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विशाल गोयल ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया।
खनिज सामग्री से लदा डंपर रात डेढ़ बजे जब ओवरब्रिज से टकराया तो एकबारगी आसपास के लोगों को लगा कि जैसे कहीं काेई बम फट गया हो। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर का केबिन अंदर तक पिचक गया और चालक और परिचालक दोनों उसमें फंस गए। टक्कर से जहां पिछले दिनों लगाई गई ग्लास स्क्रीन का अस्तित्व ही खत्म हो गया वहीं ओवरब्रिज की दीवार के कंकरीट के दस पैनल टूट गए। नीचे के पैनल ध्वस्त हो गए और अंदर की मिट्टी दिखाई देने लगी।
ओवरब्रिज के लिंटर को एप्रोच रोड से जोड़ने वाला हिस्सा ऊपर से भी खुल गया। इसके चलते ओवरब्रिज की सड़क पर दो से तीन इंच मोटी दरार बन गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे निर्माण कंपनी के डीजीएम अशोक शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर आर बी सिंह आदि ने पुल पर अवरोधक लगवाते हुए इस हिस्से को वाहनों आवागमन के लिए बंद कर दिया।
बुधवार दोपहर बाद खंड तीन के नवागत प्रोजेक्ट डायरेक्टर विशाल गोयल ने भी क्षतिग्रस्त ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने चमारीखेड़ा टोल प्लाजा पर अधिनस्थों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
एनएचएआई की तकनीकी टीम मौके का निरीक्षण करेगी। उसके बाद ही ओवरब्रिज के नुकसान की वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। प्रयास है कि जल्द से जल्द ओवरब्रिज की मरम्मत का कार्य पूरा कर इसे फिर से वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।
- विशाल गोयल, प्रोजेक्ट डायरेक्ट, खंड तीन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
Trending Videos
खनिज सामग्री से लदा डंपर रात डेढ़ बजे जब ओवरब्रिज से टकराया तो एकबारगी आसपास के लोगों को लगा कि जैसे कहीं काेई बम फट गया हो। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर का केबिन अंदर तक पिचक गया और चालक और परिचालक दोनों उसमें फंस गए। टक्कर से जहां पिछले दिनों लगाई गई ग्लास स्क्रीन का अस्तित्व ही खत्म हो गया वहीं ओवरब्रिज की दीवार के कंकरीट के दस पैनल टूट गए। नीचे के पैनल ध्वस्त हो गए और अंदर की मिट्टी दिखाई देने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओवरब्रिज के लिंटर को एप्रोच रोड से जोड़ने वाला हिस्सा ऊपर से भी खुल गया। इसके चलते ओवरब्रिज की सड़क पर दो से तीन इंच मोटी दरार बन गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे निर्माण कंपनी के डीजीएम अशोक शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर आर बी सिंह आदि ने पुल पर अवरोधक लगवाते हुए इस हिस्से को वाहनों आवागमन के लिए बंद कर दिया।
बुधवार दोपहर बाद खंड तीन के नवागत प्रोजेक्ट डायरेक्टर विशाल गोयल ने भी क्षतिग्रस्त ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने चमारीखेड़ा टोल प्लाजा पर अधिनस्थों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।
एनएचएआई की तकनीकी टीम मौके का निरीक्षण करेगी। उसके बाद ही ओवरब्रिज के नुकसान की वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। प्रयास है कि जल्द से जल्द ओवरब्रिज की मरम्मत का कार्य पूरा कर इसे फिर से वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।
- विशाल गोयल, प्रोजेक्ट डायरेक्ट, खंड तीन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण