{"_id":"693088ecb170fde8a2096e06","slug":"dumper-collides-with-underpass-driver-dies-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-164184-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: अंडरपास से टकराया डंपर, चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: अंडरपास से टकराया डंपर, चालक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
सोना सैयद माजरा अंडरपास की दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हुआ डंपर का केबिन। संवाद
विज्ञापन
छुटमलपुर/गागलहेड़ी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के सोना सैयद माजरा में मंगलवार रात तेज रफ्तार डंपर स्पीड ब्रेकर पर उछलकर अंडरपास की दीवार से जा टकराया। हादसे में डंपर चालक मोहसिन (30) निवासी गांव शेखुपुर मुजाहिदपुर थाना फतेहपुर की मौके पर मौत हो गई, जबकि इसी गांव निवासी क्लीनर साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया।
गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ। डंपर छुटमलपुर की तरफ से जा रहा था। चालक को डंपर में लदी बजरी हरोड़ा में स्थित एक दुकान पर उतारनी थी। इसलिए वह ओवरब्रिज पर न चढ़कर नीचे सर्विस रोड से जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद केबिन में फंसे शव तथा घायल क्लीनर को निकालकर अस्पताल भिजवाया। हादसा ठीक उसकी जगह हुआ, जहां 28 नवंबर की दोपहर बजरी से लदा डंपर पलटने से उसके नीचे दबकर कार सवार सात लोगों की मौत हो गई थी।
उस हादसे के बाद एनएचएआई ने यहां स्पीड ब्रेकर बनाने के साथ ही ग्लास स्क्रीन भी लगवाई थी। माना जा रहा है कि हाल ही में स्पीड ब्रेकर बनने के कारण चालक को उसका पता नहीं था और ज्यादा रफ्तार होने के कारण स्पीड ब्रेकर पर डंपर उछलने के बाद अनियंत्रित होकर अंडरपास से टकरा गया। स्पीड ब्रेकर पर रेडियम पेंट की पट्टी तो बनी है, लेकिन इस पर रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं। इसके साथ ही सर्विस रोड पर रोशनी भी नहीं है। गनीमत रही कि दिन का वक्त नहीं था अन्यथा डंपर की चपेट में आने से फिर बड़ा हादसा हो जाता। पुलिस ने डंपर को खाली कराकर उसे पीछे खिंचवा कर हटवाया।
Trending Videos
गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ। डंपर छुटमलपुर की तरफ से जा रहा था। चालक को डंपर में लदी बजरी हरोड़ा में स्थित एक दुकान पर उतारनी थी। इसलिए वह ओवरब्रिज पर न चढ़कर नीचे सर्विस रोड से जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद केबिन में फंसे शव तथा घायल क्लीनर को निकालकर अस्पताल भिजवाया। हादसा ठीक उसकी जगह हुआ, जहां 28 नवंबर की दोपहर बजरी से लदा डंपर पलटने से उसके नीचे दबकर कार सवार सात लोगों की मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उस हादसे के बाद एनएचएआई ने यहां स्पीड ब्रेकर बनाने के साथ ही ग्लास स्क्रीन भी लगवाई थी। माना जा रहा है कि हाल ही में स्पीड ब्रेकर बनने के कारण चालक को उसका पता नहीं था और ज्यादा रफ्तार होने के कारण स्पीड ब्रेकर पर डंपर उछलने के बाद अनियंत्रित होकर अंडरपास से टकरा गया। स्पीड ब्रेकर पर रेडियम पेंट की पट्टी तो बनी है, लेकिन इस पर रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं। इसके साथ ही सर्विस रोड पर रोशनी भी नहीं है। गनीमत रही कि दिन का वक्त नहीं था अन्यथा डंपर की चपेट में आने से फिर बड़ा हादसा हो जाता। पुलिस ने डंपर को खाली कराकर उसे पीछे खिंचवा कर हटवाया।

सोना सैयद माजरा अंडरपास की दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हुआ डंपर का केबिन। संवाद

सोना सैयद माजरा अंडरपास की दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हुआ डंपर का केबिन। संवाद

सोना सैयद माजरा अंडरपास की दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हुआ डंपर का केबिन। संवाद