{"_id":"693089d2d4afdfafb1078914","slug":"minimum-temperature-breaks-record-of-four-years-at-highest-level-saharanpur-news-c-30-1-smrt1053-164198-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur: ठंड ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड, न्यूनतम तापमान उच्चतम स्तर पर, जोर पकड़ती जा रही सर्दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur: ठंड ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड, न्यूनतम तापमान उच्चतम स्तर पर, जोर पकड़ती जा रही सर्दी
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:34 AM IST
सार
सहारनपुर में बीते चार साल के तीन दिसंबर की तारीखों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार का न्यूनतम तापमान उच्चतम स्तर पर है।
विज्ञापन
सहारनपुर में आसमान में छाई धुंध के बीच जाते वाहन
विज्ञापन
विस्तार
दिसंबर शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक सर्दी उस स्तर पर नहीं पहुंची है, जितना बीते चार वर्षों में रही है। सहारनपुर में बीते चार साल के तीन दिसंबर की तारीखों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार का न्यूनतम तापमान उच्चतम स्तर पर है।
बीते वर्षों में 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच बारिश हो जाती है, जिसके कारण सर्दी जोर पकड़ती है, लेकिन इस बार अभी तक बारिश नहीं हुई है। इसकी वजह से सर्दी उस स्तर पर नहीं है, जिस स्तर पर पूर्व के वर्षों में रही है।
बुधवार को न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पूर्व के तीन वर्षों में तीन दिसंबर का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं आया है। हालांकि वर्ष 2022 को छोड़कर शेष दो वर्षों में तीन दिसंबर का अधिकतम तापमान इस बार के 24 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा है।
बीते चार वर्ष का तीन दिसंबर का तापमान
वर्ष-- -- -- न्यूनतम-- -अधिकतम
2025-- -- 14-- -- -- -24
2024-- -- 12.5-- -- -- 24.8
2023-- -- 12.8-- -- -- 22.7
2022-- -- 10.3-- -- -- 25
Trending Videos
बीते वर्षों में 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच बारिश हो जाती है, जिसके कारण सर्दी जोर पकड़ती है, लेकिन इस बार अभी तक बारिश नहीं हुई है। इसकी वजह से सर्दी उस स्तर पर नहीं है, जिस स्तर पर पूर्व के वर्षों में रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पूर्व के तीन वर्षों में तीन दिसंबर का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं आया है। हालांकि वर्ष 2022 को छोड़कर शेष दो वर्षों में तीन दिसंबर का अधिकतम तापमान इस बार के 24 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा है।
बीते चार वर्ष का तीन दिसंबर का तापमान
वर्ष
2025
2024
2023
2022