सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Saharanpur Police lathicharged villagers returning after last rites

Saharanpur: अंतिम संस्कार कर लौट रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, चार महिलाओं सहित छह लोग घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर Published by: Digvijay Singh Updated Sun, 23 Jul 2023 07:08 PM IST
सार

रविवार को प्रियांशु का अंतिम संस्कार कर वापस लौट रहे ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस को लाठियां बरसा कर भीड़ को तितर- बितर करना पड़ा।

विज्ञापन
Saharanpur Police lathicharged villagers returning after last rites
अंतिम संस्कार कर लौट रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सहारनपुर में नौवीं कक्षा के छात्र प्रियांशु का शव मिलने के दूसरे दिन भी ग्रामीणों का गुस्सा देखने को मिला। रविवार को प्रियांशु का अंतिम संस्कार कर वापस लौट रहे ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस को लाठियां बरसा कर भीड़ को तितर- बितर करना पड़ा। इसमें चार महिलाओं सहित छह लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। 

Trending Videos


रविवार की दोपहर अनिल के 15 वर्षीय बेटे प्रियांशु का शव पोस्टमार्टम होकर दुगचाड़़ी गांव पहुंचे तो वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ रामकरण और इंस्पेक्टर एचएन सिंह काफी संख्या में पुलिस बल के साथ वहां पहले से मौजूद थे। शाम करीब चार बजे प्रियांशु का अंतिम संस्कार किया गया। बताया गया है कि इस दौरान जब ग्रामीण वापस लौट रहे थे लोगों ने जाम लगाने का प्रयास किया। जिस पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ी। जिससे देवबंद-रुड़की मार्ग पर अफरा- तफरी का माहौल बन गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन


बताया गया है इसमें मृतक प्रियांशु की ननिहाल पक्ष की काजल, लाली देवी, राखी, कौशल सहित अंकुश और कार्तिक घायल हुए हैं। लाठियां फटकारने की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। जिसमें पुरुष पुलिसकर्मी महिलाओं को सड़क से हटाने के लिए उन्हें हाथ पकड़कर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। उधर, जानकारी मिलने पर लोकनिर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह काफी समय बाद मौके पर पहुंचे और गुस्साए ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। ग्रामीणों द्वारा प्रियांशु के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यमंत्री ने उन्हें तीन दिन का समय दिया है। साथ ही महिलाओं पर लाठियां फटकारने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी जांच उपरांत कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण घरों को गए। अहतियातन गांव के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।


यह था मामला
दुगचाड़ी गांव का नौवीं कक्षा का छात्र प्रियांशु 17 जुलाई को घर से बाहर निकला। जिसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तलाश में जुटी पुलिस को प्रियांशु की लाश दुगचाड़ी-मिरगपुर गांव के बीच से होकर जा रहे नाले में पड़ी मिली थी। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया था। परिजनों ने प्रियांशु की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed