{"_id":"66923cdfe5f2f749f602b591","slug":"saharanpur-road-accident-in-gagalhedi-wheel-of-a-moving-tractor-trolley-came-off-several-workers-injured-2024-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur: गागलहेड़ी में सड़क हादसा, चलते ट्रैक्टर ट्राॅली का पहिया निकला, कई मजदूर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur: गागलहेड़ी में सड़क हादसा, चलते ट्रैक्टर ट्राॅली का पहिया निकला, कई मजदूर घायल
अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Sat, 13 Jul 2024 02:55 PM IST
सार
सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी सरकारी नर्सरी से पेड लेने जा रही मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली का पहिया निकलने से हादसा हो गया। हादसे में महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
हादसे के बाद लगा जाम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी सरकारी नर्सरी से पेड लेने जा रही मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली का पहिया निकलने से हरियाणा रोजवेज की बस से भिड़ंत हो गई। ट्राॅली मे सवार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस दौरान वाहनों का कई किमी लंबा जाम लग गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार शनिवार करीब 10:30 बजे मांडेबॉस गांव से एक ट्रैक्टर ट्राली महिला मजदूरों को लेकर सरकारी नर्सरी से पेड लाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही महिला मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली हिंडन पुल के समीप पहुंची तो ट्रैक्टर का अगला पहिया निकल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहिया निकलने पर सामने से आती हरियाणा रोजवेज से ट्रैक्टर ट्राली जा भिड़ी। ट्रैक्टर ट्राॅली ओर रोडवेज की भिड़त के बाद ट्राली मे बैठी सुमन पत्नी सेठपाल,कबुली पत्नी भरतु, शोराज पुत्र चोहल,नरेंद्र पुत्र लोती, रचना पत्नी बबलू,सोमकली पत्नी प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल मे भर्ती कराया।
घटना के बाद हिंडन पुल पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम लगने से वाहनों की लाइन कैलाशपुर से लेकर देहरादून रोड पर पर दया शुगर मिल तथा भगवानपुर रोड पर मक्का बॉस तक जाम लग गया। जाम लगने से पुलिस कर्मियों को जाम खुलवाने में मशकक्त करनी पड़ी। 12 बजे तक जाम लगा रहा।