{"_id":"692f3884d938b1f0a70f5a97","slug":"supplier-arrested-with-opium-worth-rs-2880-lakh-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-164141-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: 28.80 लाख की अफीम के साथ सप्लायर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: 28.80 लाख की अफीम के साथ सप्लायर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना कुतुबशेर पुलिस ने 28.80 लाख रुपये की अफीम के साथ सप्लायर को गिरफ्तार किया है। ट्रेन से उतरने के बाद आरोपी गुरुद्वारा रोड पर अफीम को बेचने जा रहा था। इसी दौरान उसे दबोच लिया। वह अफीम सप्लाई के लिए पांच से छह हजार रुपये लेता था।
मंगलवार को पुलिस लाइन में एएसपी एवं सीओ द्वितीय मनोज कुमार यादव, नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना कुतुबशेर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध गुरुद्वारा रोड पर घूम रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया, जिसके पास से 2.810 किलोग्राम अफीम, एक मोबाइल और 1050 रुपये की नकदी मिली है। आरोपी ब्रजपाल उर्फ गोपाल निवासी ललवा जिला बदायूं का रहने वाला है। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने लेकर आ गई, उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहली बार अफीम लेकर सहारनपुर आया है। उसे यहां पर किसी को अफीम देनी थी, लेकिन नशा तस्करों ने उसे सही लोकेशन नहीं बताई थी। जहां पर अफीम भेजनी थी, उसकी लोकेशन आनी थी।
-- -- --
-- बदायूं से सहारनपुर का मिला ट्रेन टिकट
आरोपी के पास ट्रेन टिकट भी मिला है, जो बदायूं से सहारनपुर तक का है। आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसे रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े रहना था। पहनावे के बारे में पहले ही बता दिया गया था ताकि अफीम लेने वालों को पहचान हो सके। इसके अन्य साथी भी शामिल हैं, जो दूसरे राज्यों और जिलों में अफीम की सप्लाई करते हैं। आरोपी ने बदायूं के नशा तस्कर का नाम बताया है, जिसे पुलिस ट्रैक कर रही है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।
-- -- -
-- आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लग गई भीड़
जिस समय एंटी नारटोटिक्स टास्क फोर्स और थाना कुतुबशेर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, उस दौरान गाड़ी को देखकर लोगों की भीड़ लग गई थी। दुकानदार भी दुकान से बाहर आकर देखने लगे थे। कुछ देर बाद ही पुलिस आरोपी को लेकर थाने पहुंच गई थी।
Trending Videos
मंगलवार को पुलिस लाइन में एएसपी एवं सीओ द्वितीय मनोज कुमार यादव, नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना कुतुबशेर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध गुरुद्वारा रोड पर घूम रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया, जिसके पास से 2.810 किलोग्राम अफीम, एक मोबाइल और 1050 रुपये की नकदी मिली है। आरोपी ब्रजपाल उर्फ गोपाल निवासी ललवा जिला बदायूं का रहने वाला है। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने लेकर आ गई, उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहली बार अफीम लेकर सहारनपुर आया है। उसे यहां पर किसी को अफीम देनी थी, लेकिन नशा तस्करों ने उसे सही लोकेशन नहीं बताई थी। जहां पर अफीम भेजनी थी, उसकी लोकेशन आनी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी के पास ट्रेन टिकट भी मिला है, जो बदायूं से सहारनपुर तक का है। आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसे रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े रहना था। पहनावे के बारे में पहले ही बता दिया गया था ताकि अफीम लेने वालों को पहचान हो सके। इसके अन्य साथी भी शामिल हैं, जो दूसरे राज्यों और जिलों में अफीम की सप्लाई करते हैं। आरोपी ने बदायूं के नशा तस्कर का नाम बताया है, जिसे पुलिस ट्रैक कर रही है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।
जिस समय एंटी नारटोटिक्स टास्क फोर्स और थाना कुतुबशेर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, उस दौरान गाड़ी को देखकर लोगों की भीड़ लग गई थी। दुकानदार भी दुकान से बाहर आकर देखने लगे थे। कुछ देर बाद ही पुलिस आरोपी को लेकर थाने पहुंच गई थी।