Live
Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 3 दिसंबर को आपके शहर में क्या हुआ
उत्तर प्रदेश के मेरठ से जुड़ी आज - 03-12-2025 - की मुख्य और ताजा खबरें जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें। इस ब्लॉग के जरिए आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी जानने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए अमर उजाला के साथ।
लाइव अपडेट
एनकाउंटर से बड़ा खुलासा: इनामी मिथुन के पास से विदेश कार्बाइन और पिस्टल बरामद, चैन्नई कनेक्शन आया सामने
शामली में इनामी मिथुन के एनकाउंटर के बाद उसके पास से विदेशी कार्बाइन और मेड इन इटली पिस्टल मिलने पर पुलिस को बड़ा सुराग मिला। चेन्नई पुलिस ने भी हथियार सप्लाई नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारी साझा की। जांच में संकेत मिले हैं कि चेन्नई का गिरोह वेस्ट यूपी में विदेशी हथियारों की सप्लाई कर रहा था।
और पढ़ेंMeerut Saurabh Case: जांच अधिकारी कर्मवीर सिंह की गवाही, सौरभ हत्याकांड में किया नया खुलासा!
उज्ज्वल राणा आत्मदाह केस: वीडियो सबूत के बाद प्राचार्य की जमानत पर सुनवाई टली, 8 दिसंबर को फिर होगी बहस
मुजफ्फरनगर के उज्ज्वल राणा आत्मदाह मामले में वादी पक्ष ने अदालत में वीडियो सबूत और शपथपत्र पेश किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट लंबित होने के चलते अदालत ने प्राचार्य प्रदीप कुमार की जमानत पर अगली सुनवाई 8 दिसंबर तय की। परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर धमकाने का आरोप भी लगाया।
और पढ़ेंMeerut Weather: फिर जहरीली हुई शहर की हवा, AQI 300 पार, बढ़ती ठंड और बदलता माैसम कर रहा बीमार
मेरठ का एक्यूआई फिर लाल श्रेणी में पहुंच गया है और प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को शहर का AQI 329 दर्ज किया गया, जबकि जयभीम नगर में यह 366 तक पहुंच गया। प्रदूषण और ठंड की बढ़ोतरी से सांस व वायरल बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
और पढ़ेंजल्द बड़ा फैसला: वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच पर केंद्र गंभीर, मेघवाल बोले-प्रस्तावों पर अंतिम दौर की चर्चा
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना पर केंद्र गंभीरता से विचार कर रहा है। कई राज्यों से आए प्रस्तावों की समीक्षा चल रही है और जल्द निर्णय लिया जा सकता है। मेरठ बार एसोसिएशन ने भी उनसे मांगपत्र सौंपा।
और पढ़ेंMeerut: पति ने म्यूजिक सिस्टम नहीं खरीदा, गुस्से में पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान, बिलखता रहा 5 माह का मासूम
मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सोनिया(24) ने पति से म्यूजिक सिस्टम न मिलने पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पति रसोई में बच्चे को संभाल रहा था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
और पढ़ेंUP: सहारनपुर में बेकाबू डंपर अंडरपास में घुसा, चालक की मौत, दो दिन में उसी जगह दूसरा बड़ा हादसा