{"_id":"692fd81a30208ffdd007b55b","slug":"thief-injured-in-police-encounter-in-sant-kabir-nagar-rs-60-000-cash-and-stolen-goods-recovered-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पुलिस से घिरा देख करने लगा फायरिंग, जवाब में पुलिस की गोली से घायल हुआ चोर- कैश और DBR बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पुलिस से घिरा देख करने लगा फायरिंग, जवाब में पुलिस की गोली से घायल हुआ चोर- कैश और DBR बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, संतकबीर नगर
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:56 AM IST
सार
एसपी संदीप मीना ने बताया कि कोतवाली खलीलाबाद पुलिस क्षेत्र में अपराधियों की धर पकड़ में लगी हुई थी। इसी दौरान अजगैबा घाट के पास एक युवक बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। उक्त युवक को खलीलाबाद पुलिस ने रोका तो वह भागने लगा। इसके बाद उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की।
विज्ञापन
पुलिस मुठभेड़ में घायल चोर
- फोटो : स्त्रोत- पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने अजगैबा घाट के पास मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चोर को चोरी के 60 हजार रुपये और तीन डीबीआर के साथ धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है। उसने कई प्रतिष्ठानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
Trending Videos
एसपी संदीप मीना ने बताया कि कोतवाली खलीलाबाद पुलिस क्षेत्र में अपराधियों की धर पकड़ में लगी हुई थी। इसी दौरान अजगैबा घाट के पास एक युवक बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। उक्त युवक को खलीलाबाद पुलिस ने रोका तो वह भागने लगा। इसके बाद उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने जबावी फायरिंग की तो उसके पैर में गोली लग गयी। उसकी पहचान कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बरईटोला निवासी अविनाश चौरसिया के रुप में हुई। उसके खिलाफ कोतवाली खलीलाबाद में पहले से ही केस दर्ज है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
उसने बताया कि थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस टीम द्वारा जनपद में घटित चोरी की विभिन्न घटनाओं में संलिप्त था। मुठभेड़ में चोरी के करीब 60,000 रुपये, तीन सीसीटीवी का डीवीआर, एक रिंच, एक पेंचकस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किया गया है। पुलिस उसे न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
उसने बताया कि थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस टीम द्वारा जनपद में घटित चोरी की विभिन्न घटनाओं में संलिप्त था। मुठभेड़ में चोरी के करीब 60,000 रुपये, तीन सीसीटीवी का डीवीआर, एक रिंच, एक पेंचकस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किया गया है। पुलिस उसे न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।