{"_id":"692f48d7538d7837250a6121","slug":"instructions-to-expedite-paddy-procurement-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-142206-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संतकबीरनगर। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम आलोक कुमार की अध्यक्षता में धान खरीद को लेकर बैठक हुई। अब तक हुई खरीद की समीक्षा की गई और खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा जनपद में धान खरीद का लक्ष्य 40000 मीट्रिक टन के सापेक्ष एक दिसंबर तक 1989.035 मीट्रिक टन धान की खरीद 438 किसानों से हुई है। जनपद में संचालित 36 क्रय केंद्रों से मिलों का संबद्धीकरण हो चुका है।
खाद्य विभाग के 20 क्रय केंद्रों से 46 मिलरों का अनुबंध हो चुका है। 3716 किसानों ने पंजीकरण कराया गया है। 2135 किसानों का सत्यापन कर लिया गया है। शेष 1372 किसानों का सत्यापन लंबित है। डीएम ने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को धान खरीद में तेजी लाने की हिदायत दी। बैठक में एडीएम चंद्रकेश सिंह, राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा जनपद में धान खरीद का लक्ष्य 40000 मीट्रिक टन के सापेक्ष एक दिसंबर तक 1989.035 मीट्रिक टन धान की खरीद 438 किसानों से हुई है। जनपद में संचालित 36 क्रय केंद्रों से मिलों का संबद्धीकरण हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाद्य विभाग के 20 क्रय केंद्रों से 46 मिलरों का अनुबंध हो चुका है। 3716 किसानों ने पंजीकरण कराया गया है। 2135 किसानों का सत्यापन कर लिया गया है। शेष 1372 किसानों का सत्यापन लंबित है। डीएम ने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को धान खरीद में तेजी लाने की हिदायत दी। बैठक में एडीएम चंद्रकेश सिंह, राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद