{"_id":"692f4a58f6c07c678c0bdaec","slug":"50-kg-of-contaminated-cheese-destroyed-and-71-kg-of-milk-powder-seized-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-142165-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: 50 किलो दूषित पनीर नष्ट कराया 71 किलोग्राम मिल्क पाउडर जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: 50 किलो दूषित पनीर नष्ट कराया 71 किलोग्राम मिल्क पाउडर जब्त
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
इंडस्ट्रीएल एरिया में पनी जब्त करती खाद्य टीम-स्रोत खाद्य टीम
विज्ञापन
संतकबीरनगर। बस्ती मंडल की सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सोमवार देर रात जिले के दो स्थानों पर छापा मारा। एक फैक्टरी से 71 किलो मिल्क पाउडर को जब्त किया। जबकि पनीर, दूध, स्किम्ड पाउडर के कुल पांच नमूने लिए। साथ ही फैक्टरी से 50 किलो दूषित पनीर को नष्ट करा दिया। इस कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप मच गया।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सतीश कुमार ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर सहायक आयुक्त ग्रेड द्वितीय चितरंजन कुमार बस्ती, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बस्ती अनिल कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर नरेंद्र प्रताप सिंह, मंडल खाद्य सुरक्षा अधिकारी बस्ती इंद्रेश प्रसाद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बस्ती सुरेश कुमार और अजय कुमार खाद्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर हीरालाल और रंजन कुमार की टीम ने सोमवार की रात 11 बजे इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद स्थित गोपिका डेयरी पर छाया मारा। वहां से पनीर के दो नमूने और एक दूध का नमूना लिया गया।
साथ ही तेनुवारी सोयम स्थित शिव शक्ति ट्रेडर्स निर्माण इकाई से पनीर व दूध के दो-दो नमूने और स्किम्ड मिल्क पाउडर का एक नमूना लिया गया। वहां 71 किलोग्राम मिल्क पाउडर जब्त कर खाद्य कारोबारी की अभिरक्षा में रखवा दिया गया। साथ ही 50 किलोग्राम दूषित पनीर नष्ट कराया गया है। उन्होंने बताया कि लिए गए नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी में एसआई कोतवाली राम वशिष्ठ, हेड कांस्टेबल दीप चंद्र राजभर, कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव, जयकिशन, विनोद कुमार शामिल रहे।
Trending Videos
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सतीश कुमार ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर सहायक आयुक्त ग्रेड द्वितीय चितरंजन कुमार बस्ती, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बस्ती अनिल कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर नरेंद्र प्रताप सिंह, मंडल खाद्य सुरक्षा अधिकारी बस्ती इंद्रेश प्रसाद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बस्ती सुरेश कुमार और अजय कुमार खाद्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर हीरालाल और रंजन कुमार की टीम ने सोमवार की रात 11 बजे इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद स्थित गोपिका डेयरी पर छाया मारा। वहां से पनीर के दो नमूने और एक दूध का नमूना लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही तेनुवारी सोयम स्थित शिव शक्ति ट्रेडर्स निर्माण इकाई से पनीर व दूध के दो-दो नमूने और स्किम्ड मिल्क पाउडर का एक नमूना लिया गया। वहां 71 किलोग्राम मिल्क पाउडर जब्त कर खाद्य कारोबारी की अभिरक्षा में रखवा दिया गया। साथ ही 50 किलोग्राम दूषित पनीर नष्ट कराया गया है। उन्होंने बताया कि लिए गए नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी में एसआई कोतवाली राम वशिष्ठ, हेड कांस्टेबल दीप चंद्र राजभर, कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव, जयकिशन, विनोद कुमार शामिल रहे।