सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   Three arrested in the Mehdawal bypass firing incident... injured Santosh referred to Lucknow

Sant Kabir Nagar News: मेंहदावल बाईपास गोलीकांड में तीन गिरफ्तार...घायल संतोष लखनऊ रेफर

संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर Updated Wed, 03 Dec 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
Three arrested in the Mehdawal bypass firing incident... injured Santosh referred to Lucknow
संतोष पर गोली चलाने वाले आरोपी पकड़े गए-स्रोत पुलिस
विज्ञापन
संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर के मेंहदावल बाईपास पर सोमवार की रात में हुए गोलीकांड में घायल संतोष पति त्रिपाठी को देर रात मेडिकल काॅलेज गोरखपुर के चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनके सिर से अभी गोली नहीं निकल सकी है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर चार नामजद और अन्य अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस विवेचना के दौरान एक अन्य का नाम भी प्रकाश में आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी रणवीर सिंह उर्फ आलोक सिंह समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बुलेट बाइक, एक अवैध पिस्टल, एक कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भिजवाकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
Trending Videos

कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर में घायल के पिता काशीनाथ त्रिपाठी निवासी रंदौली उर्फ मठिया थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ने बताया कि सोमवार को रात 9:20 बजे उनका पुत्र संतोष पति त्रिपाठी उर्फ भोला (31) घरेलू कामकाज के लिए मेंहदावल बाईपास पर गया था। वहां पहले से ही घात लगाए आलोक सिंह व उनका भतीजा अमन सिंह निवासी ग्राम अनई, लल्ला शुक्ला निवासी बरदहिया बाजार, चंदन सिंह निवासी अतरौरा थाना कोतवाली खलीलाबाद ने गंभीर साजिश के तहत संतोष पति त्रिपाठी उर्फ भोला को दौड़ाकर गोली मार दी और गाली देते हुए भाग निकले। आलोक सिंह ने लल्ला शुक्ला को गाली देकर जान से मारने के लिए ललकारा। वारदात में कुछ अन्य अज्ञात लोग भी शामिल हैं। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्जकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। कोतवाली व एसओजी ने मुख्य आरोपी समेत तीन को हरपुर बुदहट मार्ग पर मगहर सूती मिल के पास गिरफ्तार कर लिया। अन्य की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

-
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
कोतवाली व एसओजी ने गोलीकांड में संलिप्त मुख्य आरोपी समेत तीन को मगहर सूती मिल के पास हरपुर बुदहट मार्ग से गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाडेय व एसओजी की संयुक्त टीम ने हत्या की कोशिश में संलिप्त रणवीर सिंह उर्फ आलोक सिंह पुत्र झिनकू सिंह व अमन सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी अनई थाना कोतवाली खलीलाबाद व विवेक कुमार शुक्ला उर्फ लल्ला शुक्ला पुत्र वीरेंद्र शुक्ला निवासी परमेश्वरपुर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर स्थानीय पता सेंट थामस स्कूल बरदहिया बाजार को मोहम्मदपुर कठार तिराहा को मगहर के पास से दबोचा गया। उनके पास से .32 बोर की पिस्टल मय मैग्जीन, एक कारतूस .32 बोर व वारदात में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल बरामद की गई। पुलिस ने समस्त विधिक कार्रवाई पूरी करके सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया। वहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
-
आरोपियों का है आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, सभी गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। मुख्य आरोपी आलोक सिंह के खिलाफ बखिरा थाना पर वर्ष वर्ष 2017 में तीन और कोतवाली खलीलाबाद में वर्ष 2023 व 2025 के एक-एक केस दर्ज पाया गया। जबकि अमन सिंह पर कोतवाली खलीलाबाद में वर्ष 2023 से 2025 तक तीन केस दर्ज हुये। वहीं लल्ला शुक्ला पर कोतवाली खलीलाबाद में वर्ष 2018 में 5 केस दर्ज हुआ था। इसके बाद पुलिस ने 2019 में गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।
-
प्रेम विवाह के बाद से ही खलीलाबाद में रह लगे संतोष
गोली कांड में घायल संतोष के भाई भास्कर ने बताया कि संतोष ने गांव की ही युवती रुबी से प्रेम विवाह किया है। वह अपनी पत्नी रुबी व बेटियों पांच साल की अनंता व 13 माह की साबी के साथ खलीलाबाद में ही रह कर प्रापर्टी का काम करते हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई मगहर और उच्च शिक्षा खलीलाबाद डिग्री कॉलेज से हुई है। इस वजह से यहां पर उनकी अच्छी पैठ है। भाई ने बताया कि आरोपी वीडियो बनाकर भद्दे कमेंट करके भेजते थे। विरोध करने पर गाली देते थे। पुलिस ने आरोपी अमन के भाई को अपनी कार्रवाई की जद में नही लिया है।
माॅडल शाॅप पर हुई मारपीट में इन लोगों पर दर्ज हुआ था केस
डीघा माॅडल शाॅप पर 15 जुलाई को दोपहर तीन बजे रुपये के लेनदेन में मारपीट हुई थी। पुलिस ने आलोक सिंह की तहरीर पर उसी दिन संतोष पति त्रिपाठी उर्फ भोला त्रिपाठी, गुल्लू तिवारी, प्रिंस तिवारी और राजन तिवारी निवासी रंदौली मठिया थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में संतोष को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। जहां से वह 15 दिन पहले छूटे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed