शामली में सवा लाख के इनामी मिथुन के एनकाउंटर ने वेस्ट यूपी में सक्रिय विदेशी हथियार तस्करी नेटवर्क को उजागर कर दिया है। पुलिस को चेन्नई से लेकर शामली, बागपत और आस-पास के जिलों तक फैली सप्लाई चेन के पुख्ता संकेत मिले हैं। मुठभेड़ के बाद बरामद विदेशी कार्बाइन और मेड इन इटली पिस्टल ने इस नेटवर्क की और परतें खोल दी हैं।
एनकाउंटर से बड़ा खुलासा: इनामी मिथुन के पास से विदेश कार्बाइन और पिस्टल बरामद, चैन्नई कनेक्शन आया सामने
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:36 AM IST
सार
शामली में इनामी मिथुन के एनकाउंटर के बाद उसके पास से विदेशी कार्बाइन और मेड इन इटली पिस्टल मिलने पर पुलिस को बड़ा सुराग मिला। चेन्नई पुलिस ने भी हथियार सप्लाई नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारी साझा की। जांच में संकेत मिले हैं कि चेन्नई का गिरोह वेस्ट यूपी में विदेशी हथियारों की सप्लाई कर रहा था।
विज्ञापन