Meerut: पति ने म्यूजिक सिस्टम नहीं खरीदा, गुस्से में पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान, बिलखता रहा 5 माह का मासूम
मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सोनिया(24) ने पति से म्यूजिक सिस्टम न मिलने पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पति रसोई में बच्चे को संभाल रहा था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
विस्तार
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवतपुरा निवासी सोनिया (24) ने चुनरी का फंदा बनाकर पंखे से लटककर जान दे दी। बताया जा रहा है कि सोनिया अपने पति कपिल से म्यूजिक सिस्टम लाने की मांग कर रही थी। इस बात को लेकर उसका कपिल से झगड़ा भी हुआ था। घटना के वक्त सोनिया ने कपिल को रसोई में भेज दिया था।
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना के अनुसार भगवतपुरा गली नंबर दो निवासी कपिल मजदूरी करता है। पांच साल पहले उसकी शादी बागपत जिले के कब्जा टटीरी निवासी सोनिया के साथ हुई थी। काफी मन्नत के बाद पांच महीने पहले उनके बेटा हुआ था। बताया जा रहा है कि सोनिया काफी दिनों से कपिल से म्यूजिक सिस्टम की मांग कर रही थी।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 3 दिसंबर को आपके शहर में क्या हुआ
सीओ ब्रह्मपुरी ने बताया कि मंगलवार शाम को कपिल काम से लौटा। इस दाैरान उसका बेटा रो रहा था। उसने जब सोनिया से इस बारे में पूछा तो उसने दूध गरम करके लाने की बात कही। इस पर कपिल बेटे को लेकर रसोई में चला गया। इसी दौरान सोनिया कमरे में गई और दरवाजा बंद करके चुनरी का फंदा लगाकर उस पर लटक गई।
कुछ देर बाद जब कपिल ने सोनिया को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं आया। उसने कमरे में झांककर देखा तो वह फंदे से लटकी थी। कपिल की चीख सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए। सूचना पर ब्रह्मपुरी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़कर सोनिया को नीचे उतारा मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सीओ ने बताया कि सोनिया के मायके वालों को भी माैके पर बुला लिया था। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में अभी मायके पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।