{"_id":"697bb0758e1d5b9fb40b35da","slug":"the-sdm-endthe-sdm-ended-baba-mangalgiris-hunger-strike-by-offering-him-juicey-offering-him-juice-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-168208-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: एसडीएम ने जूस पिला कर खत्म कराया बाबा मंगलगिरी का अनशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: एसडीएम ने जूस पिला कर खत्म कराया बाबा मंगलगिरी का अनशन
विज्ञापन
विज्ञापन
- हिंड़न नदी को प्रदूषण मुक्त कराने को लेकर आमरण अनशन कर रहे थे बाबा
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़गांव। भगवानपुर गांव के शिव मंदिर में हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त कराने को लेकर बाबा मंगलगिरी का प्रदूषण विभाग के खिलाफ चल रहा आमरण अनशन बुधवार शाम तक जारी रहा। देर शाम एसडीएम रामपुर मनिहारान डाॅ. पूर्वा शर्मा एवं सीओ देवबंद अभितेष सिंह ने धरना स्थल पहुंच बाबा को आश्वस्त कर जूस पिलाते हुए आमरण अनशन खत्म करा दिया।
बता दें कि बाबा मंगलगिरी हिंडन, काली व कृष्णा नदियों में गिर रहे प्रदूषित पानी से जहरीली हो चुकी नदियों को प्रदूषण मुक्त कराने को लेकर भगवानपुर के शिव मंदिर में पिछले आठ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे। चार दिन पहले सरकारी मशीनरी पर उपेक्षा का आरोप लगा बाबा मंगलगिरी ने अपनी भूख हड़ताल को अन्नजल त्याग कर अनशन में बदल दिया था। बाबा मंगलगिरी का कहना था कि इन नदियों के आसपास बसे लोग विभिन्न जानलेवा बीमारियों के कारण मौत का शिकार हो रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़गांव क्षेत्र में साढ़े तीन सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, लेकिन गूंगा बहरा प्रशासन आज तक इस ओर से मूकदर्शक बना है। देर शाम एमडीएम और सीओ ने धरनारत बाबा को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही प्रदूषण विभाग के अफसरों से वार्ता कर हिंडन नदी में बढ़ते प्रदूषण की समस्या का समाधान कराया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़गांव। भगवानपुर गांव के शिव मंदिर में हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त कराने को लेकर बाबा मंगलगिरी का प्रदूषण विभाग के खिलाफ चल रहा आमरण अनशन बुधवार शाम तक जारी रहा। देर शाम एसडीएम रामपुर मनिहारान डाॅ. पूर्वा शर्मा एवं सीओ देवबंद अभितेष सिंह ने धरना स्थल पहुंच बाबा को आश्वस्त कर जूस पिलाते हुए आमरण अनशन खत्म करा दिया।
बता दें कि बाबा मंगलगिरी हिंडन, काली व कृष्णा नदियों में गिर रहे प्रदूषित पानी से जहरीली हो चुकी नदियों को प्रदूषण मुक्त कराने को लेकर भगवानपुर के शिव मंदिर में पिछले आठ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे। चार दिन पहले सरकारी मशीनरी पर उपेक्षा का आरोप लगा बाबा मंगलगिरी ने अपनी भूख हड़ताल को अन्नजल त्याग कर अनशन में बदल दिया था। बाबा मंगलगिरी का कहना था कि इन नदियों के आसपास बसे लोग विभिन्न जानलेवा बीमारियों के कारण मौत का शिकार हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़गांव क्षेत्र में साढ़े तीन सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, लेकिन गूंगा बहरा प्रशासन आज तक इस ओर से मूकदर्शक बना है। देर शाम एमडीएम और सीओ ने धरनारत बाबा को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही प्रदूषण विभाग के अफसरों से वार्ता कर हिंडन नदी में बढ़ते प्रदूषण की समस्या का समाधान कराया जाएगा।
