{"_id":"657ca6dddc1175395903d358","slug":"union-railway-minister-ashwini-vaishnav-will-come-to-deoband-today-saharanpur-news-c-34-1-smrt1024-2893-2023-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिशन 2024 : देवबंद में आज आएंगे केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे अहम बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिशन 2024 : देवबंद में आज आएंगे केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे अहम बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sat, 16 Dec 2023 09:14 AM IST
सार
Saharanpur News : सहारनपुर लोकसभा के प्रभारी व रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह 9.30 बजे विशेष ट्रेन द्वारा देवबंद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे। वह स्थानीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
विज्ञापन
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मिशन-2024 की तैयारियों के मद्देनजर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को देवबंद पहुंचेंगे। वह यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर के ऊंचागांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिरकत करेंगे, साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में सफलता के मंत्र देंगे।
Trending Videos
देवबंद रेलवे स्टेशन पर सुंदरीकरण का कार्य चलने के कारण यहां की व्यवस्था बेहद खराब हो रही थी। शनिवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के आगमन को लेकर व्यवस्था में 24 घंटे के भीतर ही सुधार कर दिया गया। जिसके चलते स्टेशन पूरी तरह चमक उठा। सहारनपुर लोकसभा के प्रभारी व रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह 9.30 बजे विशेष ट्रेन द्वारा देवबंद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे। वह स्थानीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके उपरांत 11 बजकर 50 मिनट पर वह ऊंचागांव स्थित पंचायत भवन में होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से वह लोकसभा संचालन समिति की बैठक में भाग लेंगे और इसके बाद निहालखेड़ी में अनाथ बच्चों के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत रेलमंत्री करीब दो घंटे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में रुक कर रेलवे की समीक्षा करेंगे। रेलमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। दीवारों पर भी रंगाई पुताई का कार्य हो रहा है। वहीं, रेलवे रोड पर जगह जगह बने गहरे गड्ढों को भरा जा रहा है।