{"_id":"674592c8c0cde31aa7073474","slug":"up-news-gas-pipeline-leaked-fire-broke-out-in-a-35-room-hotel-in-saharanpur-and-created-chaos-2024-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP News: सहारनपुर के 35 कमरों वाले होटल में गैस पाइप लाइन लीक, आग लगी और मच गई अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: सहारनपुर के 35 कमरों वाले होटल में गैस पाइप लाइन लीक, आग लगी और मच गई अफरा-तफरी
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 26 Nov 2024 02:50 PM IST
सार
होटल केआर प्लाजा में मंगलवार तड़के गैलरी में से जा रही पाइप लाइन लीक हो गई। पूरे होटल में गैस की दुर्गंध आने लगी। गैलरी में पड़े सामान में आग लग गई।
विज्ञापन
आग लगने के कारणों की जांच करती फायर ब्रिगेड।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महानगर के पॉश एरिया दिल्ली रोड पर एक होटल में गैस पाइप लाइन से एलपीजी लीक हो गई। इससे गैलरी में पड़ा सामान जलकर राख हो गया। होटल कर्मचारियों और वहां रुके लोगों में दहशत फैल गई। कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए दमकल विभाग की टीम के आने से पूर्व आग को बुझा लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
Trending Videos
होटल में जांच करती टीम।
- फोटो : अमर उजाला
दिल्ली रोड पर विकास भवन के सामने स्थित केआर प्लाजा होटल है, जिसमें करीब 35 कमरे हैं। मंगलवार तड़के होटल परिसर की गैलरी में से जा रही गैस पाइप लाइन लीक हो गई। पूरे होटल में गैस की दुर्गंध आने लगी। इसके साथ ही गैलरी में पड़े सामान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। हादसे से दहशत फैल गई और एक बार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पता लगते ही अग्निशमन अधिकारी द्वितीय ऋषभ पंवार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन होटल के कर्मचारियों ने इससे पूर्व ही आग को बुझा लिया था। दमकल विभाग की टीम ने मौका-मुआयना किया। अग्निशमन अधिकारी द्वितीय ऋषभ पंवार ने बताया कि बड़ा हादसा टल गया है। होटल के कर्मचारियों ने आग को बुझा ली थी।
वहीं, होटल स्वामी दीपक सैनी का कहना है कि आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम हैं। इसी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया है। उनकी प्राथमिकता है कि होटल पूरी तरह सुरक्षित रहे और यहां रुकने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो।
वहीं, होटल स्वामी दीपक सैनी का कहना है कि आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम हैं। इसी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया है। उनकी प्राथमिकता है कि होटल पूरी तरह सुरक्षित रहे और यहां रुकने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो।