{"_id":"6148e1be8ebc3e5b751c7329","slug":"after-the-death-of-the-newborn-in-the-unregistered-hospital-the-family-created-a-ruckus-chandausi-news-mbd403383566","type":"story","status":"publish","title_hn":"अपंजीकृत अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अपंजीकृत अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
विज्ञापन

बहजोई। उपचार में लापरवाही पर नवजात की मौत होने का हवाला देते हुए परिजनों ने अपंजीकृत अस्पताल के बाहर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। वहीं सीएमओ की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई। टीम की ओर से अस्पताल को सीज कर दिया गया।
सोमवार की सुबह करीब आठ बजे इसलामनगर रोड स्थित एक अपंजीकृत अस्पताल के बाहर कुछ ग्रामीण यह कहते हुए हंगामा करने लगे कि अस्पताल स्टाफ की ओर से उपचार में लापरवाही की गई है। इससे उनके नवजात की मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के गांव चितनपुर निवासी जाने आलम पुत्र नवाब अली ने बताया कि 18 सितंबर की शाम को उसने अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रसव के बाद पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था।
पहले तो बच्चा ठीक था। बाद में उपचार में लापरवाही के चलते देर रात अचानक बच्चे की तबियत बिगड़ी और रात करीब तीन बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया। अस्पताल स्टाफ से कुछ जानकारी लेते, इससे पहले मौका देखकर अस्पताल स्टाफ भी भाग गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार सक्सेना ने बताया कि टीम को भेजकर अस्पताल सीज करा दिया गया है। अब विभाग की ओर से अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर तहरीर दी जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
सोमवार की सुबह करीब आठ बजे इसलामनगर रोड स्थित एक अपंजीकृत अस्पताल के बाहर कुछ ग्रामीण यह कहते हुए हंगामा करने लगे कि अस्पताल स्टाफ की ओर से उपचार में लापरवाही की गई है। इससे उनके नवजात की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली क्षेत्र के गांव चितनपुर निवासी जाने आलम पुत्र नवाब अली ने बताया कि 18 सितंबर की शाम को उसने अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रसव के बाद पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था।
पहले तो बच्चा ठीक था। बाद में उपचार में लापरवाही के चलते देर रात अचानक बच्चे की तबियत बिगड़ी और रात करीब तीन बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया। अस्पताल स्टाफ से कुछ जानकारी लेते, इससे पहले मौका देखकर अस्पताल स्टाफ भी भाग गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार सक्सेना ने बताया कि टीम को भेजकर अस्पताल सीज करा दिया गया है। अब विभाग की ओर से अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर तहरीर दी जाएगी।