{"_id":"6973ddf44fcdcbc8250fe5a1","slug":"another-accused-arrested-for-selling-888-bags-of-rice-to-a-trader-sambhal-news-c-275-1-smbd1034-131499-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: व्यापारी 888 बोरे चावल बेचने का एक और आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: व्यापारी 888 बोरे चावल बेचने का एक और आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
बहजोई(संभल)। बहजोई से भाड़े के ट्रक में चावल के 888 बोरे ले जाकर हरियाणा में बेचे जाने के मामले में पुलिस ने जिला मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी गांव रियावली नगला निवासी एक और आरोपी कादिर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
प्रभारी इंस्पेक्टर संत कुमार के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे डयोढाई रोड के निकट से आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। प्रभारी इंस्पेक्टर के मुताबिक, आरोपी के पास से 1.98 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि बीती एक दिसंबर को मोहल्ला ऊपरकोट निवासी व्यापारी लोकेश ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराए गए मामले में बताया था कि उसने 23 नवंबर को सादातबाड़ी रोड स्थित अपनी फर्म श्याम ऑयल एंड राईस मिल की ओर से संभल की उमाम ट्रांसपोर्ट कंपनी से भाड़े पर ट्रक कर 17 लाख रुपये की कीमत के 533 क्विंटल चावल के 888 बोरे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में उस्मानपुर धांड रोड स्थित मैसर्स गनपति ओवरसीज पर भिजवाए थे।
26 नवंबर तक ट्रक वहां नहीं पहुंचा तो ट्रक चालक रिहाल व मालिक कामिल से मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद उसने कोतवाली बहजोई में ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रभारी इंस्पेक्टर के मुताबिक, सर्विलांस की मदद से आरोपियों के मोबाइल फोन नंबर को ट्रैक करते हुए 15 जनवरी की रात आरोपी रिहान व कामिल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों से 10.30 लाख रुपये बरामद किए गए थे। आरोपियों ने अपने साथी कादिर के साथ मिलकर ट्रक को खुर्द-बुर्द करते हुए ट्रक के पिछले हिस्से ट्रॉले को एक होटल के निकट रख दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर शामली से ट्रक के ट्रॉले को बरामद कर लिया गया था।
प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में कादिर का कहना था कि वह ट्रक चलाता था। उसकी जान-पहचान रिहान व कामिल से हो गई थी। रिहान व कादिर ने ट्रक की टूटी किस्तों व बहन की शादी के लिए रुपये की जरूरत की बात कही थी। इसके चलते बहजोई के व्यापारी के चावल के 888 बोरे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में न ले जाकर यमुना नगर में बेच दिए थे और रुपया बांट लिया था।
Trending Videos
प्रभारी इंस्पेक्टर संत कुमार के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे डयोढाई रोड के निकट से आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। प्रभारी इंस्पेक्टर के मुताबिक, आरोपी के पास से 1.98 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बीती एक दिसंबर को मोहल्ला ऊपरकोट निवासी व्यापारी लोकेश ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराए गए मामले में बताया था कि उसने 23 नवंबर को सादातबाड़ी रोड स्थित अपनी फर्म श्याम ऑयल एंड राईस मिल की ओर से संभल की उमाम ट्रांसपोर्ट कंपनी से भाड़े पर ट्रक कर 17 लाख रुपये की कीमत के 533 क्विंटल चावल के 888 बोरे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में उस्मानपुर धांड रोड स्थित मैसर्स गनपति ओवरसीज पर भिजवाए थे।
26 नवंबर तक ट्रक वहां नहीं पहुंचा तो ट्रक चालक रिहाल व मालिक कामिल से मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद उसने कोतवाली बहजोई में ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रभारी इंस्पेक्टर के मुताबिक, सर्विलांस की मदद से आरोपियों के मोबाइल फोन नंबर को ट्रैक करते हुए 15 जनवरी की रात आरोपी रिहान व कामिल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों से 10.30 लाख रुपये बरामद किए गए थे। आरोपियों ने अपने साथी कादिर के साथ मिलकर ट्रक को खुर्द-बुर्द करते हुए ट्रक के पिछले हिस्से ट्रॉले को एक होटल के निकट रख दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर शामली से ट्रक के ट्रॉले को बरामद कर लिया गया था।
प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में कादिर का कहना था कि वह ट्रक चलाता था। उसकी जान-पहचान रिहान व कामिल से हो गई थी। रिहान व कादिर ने ट्रक की टूटी किस्तों व बहन की शादी के लिए रुपये की जरूरत की बात कही थी। इसके चलते बहजोई के व्यापारी के चावल के 888 बोरे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में न ले जाकर यमुना नगर में बेच दिए थे और रुपया बांट लिया था।
