{"_id":"6973e2785d1dd6b7f1053ac3","slug":"a-dispute-has-arisen-in-sajni-over-taking-out-a-procession-on-the-anniversary-of-the-ram-temple-sambhal-news-c-204-1-chn1003-126301-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: अयोध्या स्थित राम मंदिर की वर्षगांठ पर यात्रा निकालने को लेकर सैजनी में विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: अयोध्या स्थित राम मंदिर की वर्षगांठ पर यात्रा निकालने को लेकर सैजनी में विवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। अयोध्या स्थित राम मंदिर की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कोतवाली क्षेत्र के गांव सैजनी में निकाली गई यात्रा को लेकर विवाद उभर आया है। जाटव समाज के लोगों ने सड़क पर ट्रॉली और लकड़ी की बल्लियां लगाकर यात्रा रोक दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सीओ मनोज कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।
22 जनवरी को अयोध्या में बने श्री राम मंदिर की वर्षगांठ थी। शाम सात बजे से ठाकुर आदि बिरादरी के लोगों ने ठेले पर राम मंदिर का झंडा लगा कर डीजे के साथ यात्रा निकाली। यात्रा गांव के प्राचीन शिव मंदिर से शुरू हुई। इसमें युवा श्री राम के जयकारे लगा रहे थे और डीजे पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। रात करीब 10 बजे यात्रा जब गांव के मुख्य रास्ते से होते हुए जाटव बस्ती में पहुंची तो वहां कुछ लोगों ने सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और बल्लियां लगाकर यात्रा को रोक दिया। काफी संख्या में लोग छतों पर चढ़ गए।
यात्रा रोके जाने पर कहासुनी होने लगी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस के साथ सीओ मनोज कुमार सिंह भी पहुंच गए। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। अंत में पुलिस ने यात्रा को वापस कर दिया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यात्रा रुकी रही। यात्रा निकालने वालों का कहना है कि यात्रा रोके जाने के दौरान काफी संख्या में लोग ईंट व पत्थर हाथों में लेकर छतों पर चढ़ गए।
वहीं जाटव पक्ष के लोगों का कहना है कि पिछले दिनों आंबेडकर जयंती पर पहली बार शोभायात्रा निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी लेकिन कुछ लोगों ने अनुमति नहीं होने दी थी। फिलहाल गांव में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है।
-- -- -- -- -- -
अयोध्या में राममंदिर की वर्षगांठ को लेकर सैजनी गांव में यात्रा निकाली गई थी। यात्रा रोके जाने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों से तीन-तीन लोगों को हिरासत में लिया है। कार्रवाई की जा रही है।
अनुज कुमार तोमर, कोतवाली, चंदौसी
Trending Videos
22 जनवरी को अयोध्या में बने श्री राम मंदिर की वर्षगांठ थी। शाम सात बजे से ठाकुर आदि बिरादरी के लोगों ने ठेले पर राम मंदिर का झंडा लगा कर डीजे के साथ यात्रा निकाली। यात्रा गांव के प्राचीन शिव मंदिर से शुरू हुई। इसमें युवा श्री राम के जयकारे लगा रहे थे और डीजे पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। रात करीब 10 बजे यात्रा जब गांव के मुख्य रास्ते से होते हुए जाटव बस्ती में पहुंची तो वहां कुछ लोगों ने सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और बल्लियां लगाकर यात्रा को रोक दिया। काफी संख्या में लोग छतों पर चढ़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रा रोके जाने पर कहासुनी होने लगी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस के साथ सीओ मनोज कुमार सिंह भी पहुंच गए। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। अंत में पुलिस ने यात्रा को वापस कर दिया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यात्रा रुकी रही। यात्रा निकालने वालों का कहना है कि यात्रा रोके जाने के दौरान काफी संख्या में लोग ईंट व पत्थर हाथों में लेकर छतों पर चढ़ गए।
वहीं जाटव पक्ष के लोगों का कहना है कि पिछले दिनों आंबेडकर जयंती पर पहली बार शोभायात्रा निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी लेकिन कुछ लोगों ने अनुमति नहीं होने दी थी। फिलहाल गांव में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है।
अयोध्या में राममंदिर की वर्षगांठ को लेकर सैजनी गांव में यात्रा निकाली गई थी। यात्रा रोके जाने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों से तीन-तीन लोगों को हिरासत में लिया है। कार्रवाई की जा रही है।
अनुज कुमार तोमर, कोतवाली, चंदौसी
